नागवार गुजरा प्रेमी युगल का फोन पर बातें करना, झूठी शान के लिए युवक को उतारा मौत के घाट; जंगल में फेंका शव
प्रेम-प्रसंग के चलते युवती पक्ष के लोगों ने झूठी शान की खातिर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव के युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने शव बरामद किया था। पुलिस ने तीन नामजद व दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। प्रेम-प्रसंग के चलते युवती पक्ष के लोगों ने झूठी शान के खातिर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव के युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने शव बरामद किया था। मामले में पुलिस ने तीन नामजद व दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
गांव इनायतपुर के मदन सिंह ने बताया कि उसके भाई वीरपाल सिंह (24 वर्षीय) का गांव की युवती से प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था। दोनों मोबाइल काल पर एक दूसरे से बातचीत करते थे। इसकी जानकारी युवती के भाई अजय व जसपाल को हुई तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था।
इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों ने युवक व युवती को समझाया भी था लेकिन, दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत करनी बंद नहीं की।24 अप्रैल को पीड़ित के घर आकर अजय ने उसकी बहन से बात करने बात कर वीरपाल को हत्या की धमकी भी दी थी।
अजय के जाने पर भाई खेत पर चला गया था। खेत से अजय, जसपाल, गांव गढावली का कृष्ण व दो अज्ञात आरोपित भाई का अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले गए थे। जहां सभी ने गला दबाकर भाई की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद भाई के शव को गंगा किनारे स्थित वन विभाग के जंगल में छिपा दिया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट इनपुट- केशव त्यागी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।