Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में आज से यातायात के लिए हुआ बड़ा बदलाव, शहर और गांवों के लाखों लोग होंगे परेशान

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 10:28 AM (IST)

    हापुड़ में परतापुर रोड पर रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण यह मार्ग तीन महीने के लिए बंद रहेगा। इससे शहर और एक दर्जन से अधिक गांवों का यातायात प्रभावित होगा। चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है जिससे जीटी रोड पर दबाव बढ़ने की संभावना है। प्रशासन यातायात प्रबंधन की योजना बना रहा है।

    Hero Image
    हापुड़ में आज से तीन महीने के लिए परतापुर रेलवे फाटक पर आवागमन बंद होगा।

    जागरण संवाददाता, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ जनपद में शहर के यातायात के लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। परतापुर रोड स्थित रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू होगा, जिसके चलते इस मार्ग को लगभग तीन माह के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसका सीधा असर इस रोड से जुड़े एक दर्जन से अधिक गांव और शहर के यातायात पर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे सेक्शन इंजीनियर विपिन त्यागी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अंडरपास की सुरक्षा एवं दूर की दक्षता को ध्यान में रखते हुए यह कार्य आवश्यक है।

    उन्होंने कहा, फाटक को तीन महीने के लिए बंद किया जा रहा है ताकि नींव और संरचनात्मक कार्यों को सुरक्षित ढंग से पूरा किया जा सके। शेष समय में अन्य कार्य होंगे।

    इस बंदी का सबसे बड़ा असर परतापुर रोड से आने-जाने वाले वाहनों पर पड़ेगा, जिन्हें अब वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा। यह माना जा रहा है कि इसके कारण जीटी रोड पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाएगा, जिससे यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश की फाइल दबाकर बैठना पड़ा महंगा, लिपिक सस्पेंड और DM को जाना पड़ा कोर्ट

    प्रशासन ने यातायात प्रबंधन की योजना बनाने शुरू कर दिए हैं और शीघ्र ही वैकल्पिक मार्गों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। चालकों से अनुरोध है कि वे स्थिति के अनुरूप अपनी यात्रा योजना बनाएं और संभावित देरी के लिए तैयार रहें।