Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजान नंबर से कॉल कर करने लगा क्रेडिट कार्ड का KYC अपडेट, कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज देख पीड़ित के उड़े होश

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 12:09 PM (IST)

    हापुड़ में साइबर अपराधियों ने एक युवक को क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 1.95 लाख रुपये की ठगी की। नई आबादी के जावेद अली को एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक प्रतिनिधि बनकर कॉल किया और क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    केशव त्यागी , हापुड़। क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपटेड करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई आबादी खाई बाजार कोटला युसूफ के युवक 1.95 लाख रुपये की ठग लिए कर ली। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला नई आबादी खाई बाजार कोटला युसूफ के जावेद अली ने बताया कि उसके 24 जून को उसके पास एक अज्ञात नंबर से काॅल आया था। काॅल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताया और उसे झांसे में ले लिया। आरोपित ने पीड़ित से उसके क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा। आरोपित की बातों में आकर पीड़ित इसके लिए तैयार हो गया।

    यह भी पढ़ें- Hapur News : पीड़िता को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे आरोपित, गवाहों से कह रहे- दूर रहो मामले से

    इसके बाद आरोपित ने पीड़ित से बैंक व क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी पता कर ली। आरोपित ने चार बार में उसके खाते से 1.95 लाख रुपये निकाल लिए। खाते से रुपये निकलने का मैसेज मिलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला।

    पीड़ित ने अधिकारियों को सूचना देकर बैंक खाता सीज कराया। बाद में कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की जानकारी जुटाने में लगी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में बंधेल के जेवर बनाने के नाम ठग लिया दो किग्रा से अधिक का सोना, अब दे रहा हत्या की धमकी