Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News : पीड़िता को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे आरोपित, गवाहों से कह रहे- दूर रहो मामले से

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 11:59 AM (IST)

    हापुड़ के अच्छेजा गाँव की रिजवाना नामक महिला को औसाफ तसलीम और सुहैब नामक आरोपियों ने मुकदमा वापस लेने की धमकी दी है। आरोपियों ने धमकी दी है कि मुकदमा वापस न लेने पर उसे सरेआम मौत के घाट उतार देंगे। पीड़िता ने पहले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद से ही आरोपी उस पर दबाव बना रहे हैं।

    Hero Image
    आरोपितों ने धमकी दी है कि वह सरेआम उसे मौत के घाट उतार देंगे।

    केशव त्यागी , हापुड़। अगर, मुकदमा वापस नहीं लिया तो सरेआम मौत के घाट उतार देंगे। यह धमकी तीन आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा की महिला को दी है। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर महिला ने एसपी से मदद की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। उधर,  आरोपित के डर से महिला भय के साये में जीने को मजबूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले दर्ज कराया था मुकदमा

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव अच्छेजा की रिजवाना ने बताया कि कुछ समय पहले उसने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे के संबंध में विवेचक ने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर चुका है।

    न्यायालय ने मामले में संज्ञान लेकर वाद की अग्रिम कार्रवाई की तिथि नियत कर दी है। काफी समय से मुकदमे के नामजद आरोपित गांव का ही औसाफ, तसलीम और सुहैब उसपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

    अब जमानत पर छूटा

    ऐसा न करने पर आरोपितों ने गाली गलौज कर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद आरोपितों ने पीड़िता के नाबालिग पुत्र के खिलाफ भी झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था, पुत्र अब जमानत पर छूटा हुआ है।

    इसके बाद से आरोपित लगातार उसके पक्ष पर गवाही न देने का दबाव बना रहे हैं। आरोपितों ने धमकी दी है कि वह सरेआम उसे मौत के घाट उतार देंगे।

    आरोपितों के भय से उसका घर से निकलना भी दूभर हो गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। मामले में निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में जेवर बनाने के नाम ठग लिया दो किग्रा से अधिक का सोना, अब दे रहा हत्या की धमकी