हापुड़ में जेवर बनाने के नाम ठगा 2 KG से अधिक का सोना, वापस मांगने पर दे रहा हत्या की धमकी
हापुड़ में एक सर्राफा व्यापारी ने कोतवाली क्षेत्र में एक मां-बेटे पर बंधेल के आभूषण बनाने के नाम पर 2086 ग्राम सोना ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सोना वापस मांगा तो आरोपियों ने उसे झूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केशव त्यागी , हापुड़। बंधेल के आभूषण बनाने के नाम पर मां-बेटे ने कोतवाली क्षेत्र के एक सर्राफा व्यापारी से 2086 ग्राम सोना ठग लिया। ठगी की जानकारी पर पीड़ित ने सोना वापस करने की मांग की। इस पर आरोपितों ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने व मौत के घाट उतारने की धमकी दी। भयभीत होकर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित मां-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गंगा मार्केट में है दुकान
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में सर्राफा बाजार के कुश गोयल ने बताया कि वह सर्राफा व्यापारी है। गोयल ज्वैलर्स के नाम से गंगा मार्केट सर्राफा बाजार में उसकी दुकान है।
काफी समय से मोहल्ला छज्जूपुरा के प्रमोद कंसल उसके नियमित ग्राहक बने हुए थे। पीड़ित प्रमोद कंसल बंधले के आभूषण भी तैयार करवाता था।
प्रमोद का पुत्र आकाश कंसल भी पिता प्रमोद कंसल के साथ व्यापार करता था। प्रमोद कंसल का देहांत हो चुका है।
देहांत से पूर्व पीड़ित ने प्रमोद कंसल को कुछ सोना बंधेल के आभूषण तैयार करने के लिए दिया था। उसके देहांत के बाद कुछ सोना इसी काम के लिए उसके पुत्र आकाश कंसल को दिया था।
कुल मिलाकर पीड़िता का 2086 ग्राम सोना आकाश बंसल के पास है।
यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू, पहले दिन पकड़े गए 15 कुत्ते
आरोपित टालमटोल कर रहा
सोना होने के बावजूद आकाश बंसल ने उसे बंधेल के आभूषण तैयार कर नहीं दिए। बार-बार कहने पर भी आरोपित टालमटोल करता आ रहा है। सख्ती से तगादा करने पर आकाश कंसल व उसकी माता ने विनीता कंसल ने सोना लौटाने या उसके बदले रुपये देने की बात कही थी।
कुछ दिन पहले पीड़ित ने दोबारा तगादा किया। इस पर आकाश बंसल व उसकी माता विनीता कंसल ने पीड़ित के साथ अभद्रता कर दी। सोना वापस मांगने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसकी हत्या करने की बात कही।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Hapur Accident: हापुड़ में स्कूल बस पलटने से टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बच गए 25 बच्चे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।