Hapur Accident: हापुड़ में स्कूल बस पलटने से टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बच गए 25 बच्चे
हापुड़ में जोगीपुरा-दादरी मार्ग पर बीआर इंटरनेशनल स्कूल की बस पलटने से बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार 20-25 बच्चे बाल-बाल बच गए ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित निकाला। तेज गति के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया था। पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है जबकि स्कूल प्रशासन ने बस को फिट बताया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के गांव जोगीपुरा-दादरी रोड पर मंगलवार सुबह मेरठ रोड स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 20 से 25 छात्र बाल-बाल बच गए। सौभाग्यवश किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और समय पर कार्रवाई के कारण छात्रों को सुरक्षित निकाला जा सका।
मेरठ रोड के बीआर इंटरनेशनल निजी स्कूल की बस मंगलवार सुबह स्कूली छात्रों लेकर जोगीपुरा-दादरी मार्ग से होकर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का चालक अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था। जोगीपुरा-दादरी मार्ग पर एक मोड़ पर चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण बस सड़क किनारे खेत में जा गिरी और पलट गई।
वहीं, हादसे के तुरंत बाद बस में सवार छात्रों के बीच चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 20-25 बच्चे सवार थे, जो सुबह स्कूल जाने के लिए बस में चढ़े थे। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और छात्रों को बस से बाहर निकालने में जुट गए। ग्रामीणों ने खिड़कियों और आपातकालीन निकास द्वार का उपयोग कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
राहत और बचाव कार्य
स्थानीय लोगों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के कारण सभी छात्र सुरक्षित बच निकले। हादसे में किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि कुछ छात्रों को मामूली खरोंच आई और सदमे की शिकायत थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत दूसरी बसों की व्यवस्था की, जिनके माध्यम से छात्रों को स्कूल भेजा गया। बस को खेत से निकालने और सीधा करने के लिए बुल्डोजर की सहायता ली गई। बस के पलटने का कारण प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार माना जा रहा है।
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
आश्चर्यजनक रूप से स्थानीय पुलिस ने इस घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से मांग की है कि वह चालक की लापरवाही और बस की मेंटेनेंस की जांच करें। कुछ अभिभावकों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या स्कूल की बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं, जैसे कि सीट बेल्ट और आपातकालीन निकास द्वार की उचित व्यवस्था।
मामले की जानकारी पुलिस को नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - मुनीष प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
हमारी स्कूल बस बिल्कुल फिट है। चालक भी प्रशिक्षित है। सामने से ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी। उससे बचने के प्रयास में बस को कच्चे में उतार लिया था। कीचड़ होने के चलते बस फिसलती चली गई। बच्चे, शिक्षक और चालक सभी सुरक्षित हैं। - पुरुषोत्तम शर्मा, प्रधानाचार्य बीआर इंटरनेशनल स्कूल- खरखौदा मेरठ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।