Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से उतर सीधे खेतों में पहुंचे SP, अनोखा नजारा देख हर कोई हैरान और महिलाएं खूब कर रही तारीफ

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 01:49 PM (IST)

    हापुड़ के बाबूगढ़ में एसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने खेतों में काम कर रही महिलाओं से मिलकर उन्हें मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं को आपा ...और पढ़ें

    Hero Image
    खेतों में महिलाओं से मिले एसपी, मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बछलौता नहर के किनारे सोमवार को उस वक्त अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एसपी ज्ञानेंद्र सिंह अपनी कार से उतरकर खेतों में काम कर रही महिलाओं के बीच पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जागरूक किया।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने महिलाओं को आपातकालीन नंबर डायल 112 (पुलिस), 1076 (महिला हेल्पलाइन), 108 (एंबुलेंस) और 102 (स्वास्थ्य सेवाएं) के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महिलाओं को न केवल अपनी सुरक्षा के लिए इन नंबरों का उपयोग करने की सलाह दी, बल्कि यह भी प्रेरित किया कि वह आत्मनिर्भर बनें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें।

    इस दौरान महिलाओं ने अपनी दो प्रमुख समस्याएं साझा कीं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आम हैं। पहली, उनके पति शराब के आदी हैं। उनकी मेहनत की कमाई छीनकर उसे शराब में उड़ा देते हैं। दूसरी, पति-पत्नी के बीच आए दिन होने वाले झगड़े, जो घरेलू हिंसा का रूप ले लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- भाजपा नेता के घर में चोरी की वारदात, मौके से मिली ईंट ने किया ये इशारा और जांच में जुटी पुलिस

    एसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी समस्याओं को हल करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएगा। ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया जाए।

    यह घटना न केवल पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने का एक शानदार उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज में बदलाव लाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की कितनी जरूरत है।