Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Fire: दर्दनाक घटना से दहला दिल, आग में जिंदा जल गईं 16 बकरियां; घर का सामान भी राख

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 01:50 PM (IST)

    यूपी के हापुड़ जिले में एक दर्दनाक घटना हो गई है। जिले में कोतवाली क्षेत्र के रामपुर न्यामतपुर गांव में एक मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से 16 बकरियां जिंदा जल गईं और घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया। अब परिवार के सामने रोटी-कपड़े और घर का संकट खड़ा हो गया है। इस दर्दनाक घटना से हर किसी का दिल दहल उठा।

    Hero Image
    हापुड़ में एक मकान में आग लगने से 16 बकरियां जिंदा जल गईं। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में कोतवाली क्षेत्र के रामपुर न्यामतपुर गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सारा सामान, नकदी, गहने सहित संपूर्ण सामान जल गया। इसी आग में 16 बकरियों की भी जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेहूं की कटाई करने गया था परिवार

    रामपुर न्यामतपुर गांव में बिजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ मकान में रहते है। मंगलवार की दोपहर वह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ गेहूं की कटाई करने गए थे। दोपहर के समय अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई। इस बीच मकान से आग की लपटों को उठता देख लोगों ने शोर मचाया और बिजेंद्र सिंह को फोन पर सूचना दी।

    (घटना के बाद मौके पर जमा हुई भीड़। जागरण फोटो)

    इस दौरान लोगों ने पुलिस एवं फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए पानी एवं मिट्टी से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन आग के विकराल रूप के कारण उनको सफलता नहीं मिल सकी। 

    फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

    वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन उससे पूर्व वहां सबकुछ जलकर राख हो गया था। पीड़ित बिजेंद्र ने बताया कि झोपड़ी के अंदर 16 बकरियां बंधी हुई थी, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बकरी का एक बच्चा किसी तरह बच गया। 

    यह भी पढ़ें- Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-20 में कृष्णा प्लाजा में लगी भीषण आग, सामने आया खौफनाक VIDEO; 12 लोग हुए घायल

    घर का सारा सामान भी जलकर हुआ राख

    इसके अलावा झोपड़ी में रखा फ्रिज, कूलर, पंखे, 17 हजार की नकदी, कपड़े, खाने पीने का सामान आदि सबकुछ जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद पीड़ित के सामने परिवार का पालन-पोषण करने का संकट खड़ा हो गया है। वर्तमान में पीड़ित के पास रहने के लिए सिर पर छत्त, खाने पीने एवं पहनने को कपड़े तक नहीं बचे हैं। इस घटना के बाद परिजन बेहद दुखी हैं।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Fire: नमो भारत स्टेशन के पास कार पेंट गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास के मकान कराए खाली

    comedy show banner
    comedy show banner