Ghaziabad Fire: नमो भारत स्टेशन के पास कार पेंट गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास के मकान कराए खाली
Ghaziabad Fire दिल्ली मेरठ मार्ग पर नमो भारत स्टेशन के निकट महावीर कार पेंट गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग की विकराल स्थिति को देखते हुए आसपास के मकान बैंक व रेस्टोरेंट खाली कराए गए। एक घंटे से अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। गोदाम में केमिकल के ड्रम रखे होने की आशंका है दो ड्रम फटे भी हैं।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। Ghaziabad Fire : दिल्ली मेरठ मार्ग पर नमो भारत स्टेशन के निकट महावीर कार पेंट गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग की विकराल स्थिति को देखते हुए आसपास के मकान, बैंक व रेस्टोरेंट खाली कराए गए।
एक घंटे से अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। गोदाम में केमिकल के ड्रम रखे होने की आशंका है, दो ड्रम फटे भी हैं। करीब छह फायर टेंकर आ चुके हैं। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इससे पहले, गाजियाबाद शहर में सोमवार को दो स्थानों पर माकन में आग लगी थी। नंदग्राम की विकलांग कॉलोनी में पांच मंजिला मकान के चौथे तल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग की सूचना पर पहुंची दमकल को अतिक्रमण की वजह से मकान से 300 मीटर दूर खड़ा कर दमकलकर्मियों ने हौज पाइप बिछाकर आग पर काबू पाया। अन्य घटनाक्रम में राजनगर एक्सटेंशन की रायस सेंटोसा सोसायटी में एक फ्लैट में पूजाघर में दिये से आग लग गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर डेढ़ घंटे में काबू पाया
विकलांग कॉलोनी में स्थित पांच मंजिल मकान के चौथे तल पर सोमवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग तेजी से फैली। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी मकान से करीब 300 मीटर दूर ही संकरा मार्ग और अतिक्रमण के कारण रोकनी पड़ी।
दमकलकर्मियों ने 10 हौज पाइपों को बिछाकर मकान तक पहुंचाया। आग लगने पर मकान मालिक अभिलाषा रावत समेत अन्य स्वजन सुरक्षित बाहर निकल आए थे। दमकल को आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटा लगा।
पूजाघर में दिये से स्टोर में लगी आग
राजनगर एक्सटेंशन की रायस सेंटोसा सोसायटी के चौथे फ्लोर पर स्थित फ्लैट में सोमवार दोपहर दिये से आग लग गई। भवन स्वामी जय कुमार गुप्ता ने बताया कि फ्लैट में स्थित मंदिर में जल रहे दिये से पहले पर्दे और फिर मंदिर में आग लगी। इसके बाद आग फैलकर स्टोर रूम तक पहुंच गई। कमरों तक आग फैलती इससे पूर्व ही दमकल विभाग की टीम ने काबू पा लिया।
इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि नंदग्राम की विकलांग कॉलोनी में मकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए में दमकलकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। दोनों स्थानों पर हुई आग की घटना में जनहानि नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।