Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Murder: 100 कैमरे भी नहीं ढूंढ़ पाई सिर कटी लाश के आरोपियों का कोई सुराग, इलाके में सनसनी

    हापुड़ में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी गई। उसका शव थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली मार्ग पर सड़क किनारे आलू के खेत में मिला। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटनास्थल के आसपास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही हत्यारों का कोई सुराग मिला है।

    By Kesav Tyagi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    Hapur Crime: सौ कैमरे खंगाले फिर भी हत्यारों का नहीं लगा सुराग। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। सिर व गर्दन के पीछे धारदार हथियार से वार कर हत्यारोपितों ने एक युवक की हत्या कर उसका शव थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली मार्ग पर सड़क किनारे आलू के खेत में फेंक दिया। मामले में खेत मालिक की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, घटना स्थल के आसपास व अन्य मार्गों पर चार टीमों ने अब तक करीब सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। मगर, न तो मृतक की शिनाख्त हो सकी है और न ही हत्यारोपितों से जुड़ा छोटा सा सुराग पुलिस के हाथ लगा है। वहीं, अधिकारी जल्द ही वारदात का पर्दाफाश करने का दावा कर रहे हैं।

    सिर व गर्दन के पीछे धारदार हथियार के थे निशान

    बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली मार्ग पर सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे आलू के खेत में 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा। मृतक अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। सिर व गर्दन के पीछे धारदार हथियार के वार के निशान थे।

    सूचना पर थाना बाबूगढ़ प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त की लेकिन, कामयाबी नहीं मिल सकी। मामले में खेत मालिक गांव उपैड़ा के अमित चौधरी की तहरीर पर हत्या की धाराओं में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

    पुलिस कार के बारे में पता करने में जुटी

    घटनास्थल की तरफ जाने वाले विभिन्न मार्गों पर लगे करीब सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले हैं। इस दौरान पुलिस के शक की सुईं एक संदिग्ध कार चालक पर आकर टिक गई है। पुलिस कार को ट्रेस करने में लगी है।

    यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल के घर चोरी, 20 तोला सोना और एक किलो चांदी सहित नकदी लेकर फरार

    जल्द ही वारदात का किया जाएगा पर्दाफाश-पुलिस 

    इसके अलावा पुलिस के हाथ अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं लगा है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शिनाख्त के लिए जिला समेत आसपास के जिलों के थानों में पुलिस गुमशुदा हुए लोगों के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट का ब्यौरा खंगाल रही है। चार टीमें मामले का पर्दाफाश करने में लगी हैं। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Hapur News: अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार कांग्रेस नेता की मौत, आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी