यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल के घर चोरी, 20 तोला सोना और एक किलो चांदी सहित नकदी लेकर फरार
हापुड़ में यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के घर से चोर- 20 तोले सोना व एक किलो चांदी के आभूषण एक लाख रुपये व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सोमवार घटना की जानकारी पर पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस व फारेंसिक की टीम ने घटनास्थल की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
जागरण संवाददाता, हापुड़। जिले में चोरों के आतंक बढ़ता जा रहा है। आम लोग तो दूर चोर पुलिसकर्मियों के घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी में उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के मकान को निशाना बनाया।
हेड कांस्टेबल के घर से चोर- 20 तोले सोना व एक किलो चांदी के आभूषण, एक लाख रुपये व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सोमवार घटना की जानकारी पर पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस व फारेंसिक की टीम ने घटनास्थल की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। हेड कांस्टेबल ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
ताला तोड़कर चोर अंदर घुसा
पुलिस में दी तहरीर में मोहल्ला चंद्रलोक कालोनी के धीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह पत्नी पूजा, पुत्री सांची व परी के साथ रहते हैं। वर्तमान में उनकी तैनात जिला बागपत के थाना सिंघावली क्षेत्र में डायल-112 पर चल रही है। सात जनवरी को पत्नी दोनों पुत्रियों को लेकर अपने मायके थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव दहीरपुर में गई थी। जबकि, ससुर पीड़ित के मकान में रहने आए थे। दस जनवरी को ससुर मकान के सभी ताले लगाकर अपने घर लौट गए। पीड़ित परिवार की गैरमौजूदगी में चोर ताला तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हो गए।
चोरों ने घर का कोना-कोना खंगाल डाला
चोरों ने पूरे इत्मीनान से घर का कोना-कोना खंगाल डाला। चोर घर से करीब 20 तोले सोने व एक किलो चांदी के आभूषण, एक लाख रुपये व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। फरार होने से पहले चोरों ने टूटा हुआ ताला रसोई घर में रख दिया। जबकि, चोर अपना ताला मकान के मेन गेट पर लगाकर चाबी साथ ले गए। चोरों ने ऐसा इसलिए किया ताकि, आसपास के लोगों को चोरी का पता न चल सके।
सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी पत्नी बच्चों के साथ घर वापस लौटी। इसके बाद उन्होंने मकान के मेन गेट पर लगे ताले को चाबी के खोलने का प्रयास किया। ताला नहीं खुला तो उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और ताला तोड़ दिया। अंदर जाने पर पीड़ित की पत्नी को चोरी का पता चला। जिसके बाद उन्होंने पीड़ित व पुलिस को सूचना दी।
पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच फारेसिंक की टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने मकान के अंदर गहन छानबीन कर साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।