Hapur News: अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार कांग्रेस नेता की मौत, आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी
हापुर में कांग्रेस के शहर सचिव मोइनुद्दीन उर्फ मइनुद्दीन की एक अनियंत्रित कार से टक्कर के बाद मौत हो गई। यह हादसा आवास विकास कॉलोनी के पास हुआ। चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक की तलाश कर रही है। इस घटना से कांग्रेस पार्टी और मृतक के परिवार में शोक की लहर है।
केशव त्यागी, हापुड़। बाइक पर सवार होकर बाजार से घर लौट रहे कोतवाली क्षेत्र एक मोहल्ले के कांग्रेस के शहर सचिव को बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के पास अनियंत्रित कार के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है। उधर, मौत के बाद मृतक के स्वजन व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी शोक की लहर दौड़ गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी के मोइनुद्दीन उर्फ मइनुद्दीन कांग्रेस पार्टी के शहर सचिव के पद पर कार्यरत थे। सोमवार रात वह बाइक पर सवार पुरानी चुंगी की ओर तरफ से घर वापस लौट रहे थे। आवास विकास कॉलोनी के सामने पहुंचने पर सामने से आ रही अनियंत्रित कार के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और मोइनुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार को छोड़कर वहां से फरार हो गया। दुर्घटना होती देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस अचेत अवस्था में मोइनुद्दीन को नगर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस ने मृतक के स्वजन को दी। जिसके बाद स्वजन अस्पताल पहुंचे और विलाप करने लगे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल
मोइनुद्दीन शहर कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर थे। लंबे समय से वह पार्टी से जुड़े हुए थे। उनकी मौत की सूचना के बाद कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी व तीन बच्चे हैं। जिसमें एक पुत्री और दो जुड़वा पुत्र हैं। मोइनुद्दीन की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।