Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं भरा पेट्रोल, तो बिजली कर्मचारी ने गुस्से में काट दी Petrol Pump की इलेक्ट्रसिटी; ये है पूरा मामला

    Hapur News पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से इनकार करने पर एक बिजली विभाग के कर्मचारी ने गुस्से में आकर पेट्रोल पंप की बिजली काट दी। इस घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों और बिजली विभाग के कर्मचारी के बीच जमकर बहस हुई। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। पढ़िए पूरी खबर।

    By jitender sharma Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 14 Jan 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Hapur News: बिजली कर्मचारी का गुस्सा बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इनकार पर काटी पेट्रोल पंप की बिजली। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। Hapur Crime News: बिना हेलमेट पेट्रोल न देना एक पंप के संचालक को महंगा पड़ गया। ऊर्जा निगम का एक कर्मचारी पेट्रोल नहीं मिलने से इतना नाराज हो गया कि उसने पंप की विद्युत लाइन को काटकर आपूर्ति बंद कर दी। काफी देर पेट्रोल पंपकर्मी व पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारी में नोक-झोंक होती रही। इससे मामला गरमाता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर पेट्रोल पंप के संचालक ने जिलाधिकारी, आरटीओ (RTO) और जिला आपूर्ति अधिकारी (District Supply Officer) के आदेशों का हवाला दिया। पावर सप्लाई नहीं जोड़ने पर उन्होंने अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी दी। तब घंटों बाद पेट्रोल पंप की सप्लाई को जोड़ा गया।

    खुद को परतापुर पावर स्टेशन का बताया लाइनमैन

    कस्बे के परतापुर रोड पर श्रीजी फ्यूल के नाम से पेट्रोल पंप है। दोपहर के समय एक युवक पंप पर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा। उसने खुद को परतापुर पावर स्टेशन का लाइनमैन बताते हुए पेट्रोल देने की बात कही। पंप के सेल्समैन ने उससे कहा कि अब हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

    नहीं मिला पेट्रोल तो गुस्साकर पावर स्टेशन पर लगाया फोन

    बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस पर लाइनमैन नाराज हो गया और बहस करने लगा। उसने गुस्साकर पावर स्टेशन पर फोन लगाया और शट-डाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़ गया। उसने पंप को जाने वाली सप्लाई का केबल काट दिया।

    यह भी पढ़ें: UP News: पत्नी से बनाए अप्राकृतिक संबंध, बंधक बनाकर रखा भूखा-प्यासा; दहेज की खातिर पार की हैवानियत की हद

    इस पर पंप के कर्मचारियों ने उसको अधिकारियों के आदेशों का हवाला देकर समझाना चाहा, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं था। इस दौरान पंप पर पेट्रोल लेने आए अन्य लोगों ने भी उसको समझाया। वह तब कहीं जाकर शांत हुआ। पंप के कर्मचारियों के आग्रह करने पर करीब आधे घंटे बाद सप्लाई का केबल जोड़ा गया।

    जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर रोक लगा दी है। यह आदेश 26 जनवरी से लागू हो जाएगा। ग्राहकों को आदेश की जानकारी दी जा रही है। ऐसा ही लाइनमैन बताने वाले युवक को भी बताया गया था। इस पर वह आग-बबूला हो गया और सप्लाई को काट दिया। काफी समझाने के बाद सप्लाई जाेड़ी गई।

    अंशुल मित्तल, पेट्रोल पंप संचालक।

    यह भी पढ़ें: Hapur Murder: 100 कैमरे भी नहीं ढूंढ़ पाई सिर कटी लाश के आरोपियों की कोई सुराग, लाश मिलने से इलाके में सनसनी