Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस का हापुड़ में छापा, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को अवैध हथियार बेचने वाला वांटेड गिरफ्तार

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jun 2020 05:53 PM (IST)

    बताया जा रहा है कि बदमाश खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) को हथियार सप्लाई कर रहा था।इस मामले में बदमाश पिछले काफी समय से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

    एटीएस का हापुड़ में छापा, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को अवैध हथियार बेचने वाला वांटेड गिरफ्तार

    हापुड़ [केशव त्यागी]। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रविवार दोपहर हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक मार्बल की दुकान पर टायल्स खरीदने आए अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त वांछित बदमाश को दबोचा है। बताया जा रहा है कि बदमाश खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) को हथियार सप्लाई कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

    इस मामले में बदमाश पिछले काफी समय से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि नोएडा एटीएस ने थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित एक मार्बल की दुकान से जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव राधना निवासी जावेद को गिरफ्तार किया है।

    अवैध हथियारों की तस्‍करी की मिली जानकारी 

    जानकारी मिली है कि  आरोपित अवैध हथियारों की तस्करी करता था। अनुमान लगाया जा रहा कि बदमाश

    के तार खालिस्तान लिबरेशन फोर्स(केएलएफ) से जुड़े है। मोटी रकम लेकर बदमाश केएलएफ को हथियारों की तस्करी करता था।

    लंबे समय से लगी थी नोएडा एटीएस

    नोएडा एटीएस काफी समय से बदमाश के पीछे लगी थी। हथियारों की तस्करी के मामले में जावेद के खिलाफ

    पंजाब के एक थाने में मुकदमा दर्ज है। पंजाब पुलिस भी जावेद की तलाश में लगी थी। एटीएस सूत्रों के अनुसार कुछ माह उनकी टीम ने जावेद से जुड़े आशीष नामक युवक को दबोचा था। जांच में पता चला कि आशीष के तार भी खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े हुए थे।

    एटीएस ने गांव में मारा था छापा

    आशीष ने एटीएस को जावेद के बारे में सारी जानकारियां दी थी। रविवार एटीएस टीम ने जावेद की तलाश में उसके गांव राधना में छापा मारा था। लेकिन, जावेद बचकर निकल गया। उसका पीछा करती हुई हापुड़ तक पहुंची और उसे दबोच लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जानिए कैसे दिल्ली में बदले सियासी समीकरण, भाजपा ने लगातार तीसरी बार यूपी से संबंधित नेता को सौंपी कमान

     राष्‍ट्रपति और पीएम से सम्‍मानित ट्विकंल बचा चुकी हैं 8000 जानें, 18 सालों से एंबुलेंस चलाकर नि:शुल्‍क दे रही सेवा