Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंका; रोने की आवाज सुन दौड़े लोग; मां की तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 05:08 PM (IST)

    यूपी के हापुड़ जिले में एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंक दिया गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    हापुड़ में नवजात को सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जिसमें एक महिला ने अपनी नौ माह की मासूम बच्ची को थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित गांव बागड़पुर फ्लाईओवर पर सड़क किनारे फेंक दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची को अस्पताल भिजवाया

    उधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अभिरक्षा में लेकर अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। पुलिस बच्ची के माता-पिता के बारे में जानकारी जुटा रही है।

    फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे थी बच्ची

    थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि बुधवार सुबह कुछ लोगों ने एनएच-09 स्थित गांव बागड़पुर फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। रोने की अवाज सुनकर स्थानीय लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे।

    सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

    उन्होंने मौके पर नौ माह की बच्ची को बिलखते हुए देखा। इसी बीच एक राहगीर ने बच्ची को गोद में उठा लिया और उसे शांत करने का प्रयास किया। इसी बीच लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

    माता-पिता की तलाश में जुटी पुलिस

    पुलिस ने आसपास बच्ची के माता-पिता की काफी तलाश की लेकिन, सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

    यह भी पढ़ें- अजब खेल! दबंगों ने चंद घंटों में लिखवाया फैसला, ट्रक भी हुआ गायब; अपहरण मामले में पुलिस पर खड़े हुए सवाल

    वहीं, इस मामले की सूचना के बाद बाल कल्याण समिति की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। बच्ची के माता-पिता के बारे में जानकारी की जा रही है। जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- मांग में सिंदूर भरा और बना ली पत्नी... फिर होमगार्ड ने किया बड़ा कांड; राज खुला तो दंग रह गए अफसर