मांग में सिंदूर भरा और बना ली पत्नी... फिर होमगार्ड ने किया बड़ा कांड; राज खुला तो दंग रह गए अफसर
यूपी के हापुड़ जिले में एक होमगार्ड ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। होमगार्ड ने युवती को अपनी पत्नी बनाने का ढोंग किया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब एसपी से शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की सच्चाई जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

केशव त्यागी, हापुड़। जब से तुम्हें देखा है रातों की नींद उड़ गई है। मैं तुम्हारे प्यार में पागल हो रहा हूं। तुम जैसी युवती को मैं अपनी पत्नी बनाना चाहता हूं। ऐसी ही प्यारी-प्यारी बातें कर पिलखुवा की एक युवती की रक्षा करने पहुंचे डायल-112 पर तैनात होमगार्ड ने उसे अपने जाल में फंसा लिया।
रक्षक से भक्षक बना होमगार्ड पिछले करीब पांच माह से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। अपने इरादों को पूरा करने के लिए युवती की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी का दर्जा देने का ढोंग किया था। जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था।
उधर, पुलिस ने मामले में हीलाहवाली की और रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसपी से शिकायत के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कहते हैं कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो किससे न्याय की उम्मीद लगाई जा सकती है। पांच माह पहले विवाद के दौरान स्वयं व अपने परिजन की रक्षा के लिए पुलिस को बुलाने वाली पिलखुवा के एक मोहल्ले की युवती ने यह कभी नहीं सोचा था कि उसकी यह गलती उसके जीवन को तबाह कर देगी।
युवती ने बताया कि पांच माह पहले उसका पड़ोसी के साथ विवाद हो गया था। सूचना पर होमगार्ड अमित डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ उसके घर पहुंचा था। उसे देखते ही होमगार्ड दिमाग में नापाक इरादों ने जन्म ले लिया।
भरोसे में लेकर ले लिया था मोबाइल नंबर
पुलिस जहां विवाद को सुलझाने में जुटी थी। वहीं, अमित ने उसे भरोसे में लेकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। 27 नवंबर 2024 की रात उसने पीड़िता को कॉल किया। कॉल करते ही उसने पीड़िता की सुंदरता में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। वह कुछ समझ पाती तब तक आरोपी ने शादी का झांसा उसे दे दिया। पीड़िता ने उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया।
दुष्कर्म करने के लिए भरा था मांग में सिंदूर
होमगार्ड के बुलाने पर पीड़िता उससे मिलने पहुंची। जहां आरोपित ने पहले उसे अपनी बातों के जाल में उलझाया। युवती उसके जाल में नहीं फंसी तो आरोपित सिंदूर खरीदकर ले आया। उसने युवती की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बनाने का ढोंग किया। जिस पर युवती को उसपर विश्वास हो गया। इसके बाद आरोपित ने किराए का मकान लिया और युवती के साथ पत्नी की तरह वहां रहने लगा।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में युवती से दरिंदगी, शख्स ने पहले समोसा खिलाया; फिर बीयर पिलाकर बनाया हवस का शिकार
होमगार्ड के शादीशुदा होने की जानकारी पर खुली पोल
युवती पूर्ण रूप से होमगार्ड को अपना पति मान चुकी थी। मगर, जनवरी माह 2025 में जब उसे पता चला कि होमगार्ड पूर्व में ही शादीशुदा है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने होमगार्ड से शिकायत की तो उसने पहली पत्नी को छोड़ने का झांसा दिया। जिसके कुछ दिन बाद उसने युवती से दूरी बना ली। उसके पास आना तो दूर कॉल रिसीव करनी भी बंद कर दी।
यह भी पढ़ें- Dehradun में नौवीं की छात्रा से 12वीं के छात्र ने एक साल तक किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद खुला राज
थाने से मिली दुत्कार, एसपी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
सरकार की मंशा है कि पीड़ित महिलाओं व युवतियों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए। मगर, जिले में थानेदारों की मनमानी जारी है। दुष्कर्म की शिकार युवती ने थाने में शिकायत की तो उसे टरका दिया गया। 13 मार्च को उसने एसपी से शिकायत की। जिसके बाद एसपी ने अधिकारिक स्तर से मामले की जांच कराई। जांच के बाद मंगलवार को पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज हो सकी है।
बोले जिम्मेदार
मामले में होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। होमगार्ड की तलाश में पुलिस टीम लगी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - ज्ञानंजय सिंह एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।