गुरुग्राम में युवती से दरिंदगी, शख्स ने पहले समोसा खिलाया; फिर बीयर पिलाकर बनाया हवस का शिकार
हरियाणा के पटौदी में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को समोसा खिलाकर बीयर पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं साइबर ठगों ने विदेश में जॉब लगने की बात कह वीजा बनवाने के नाम पर एक युवक से एक लाख 38 हजार रुपये की ठगी कर ली।

संवाद सहयोगी, जागरण, पटौदी। पटौदी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती के साथ बीयर पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने में आया है। पटौदी थाना पुलिस ने पीड़िता के भाई के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि पटौदी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह कई बार घर से चली जाती थी तथा वापस लौट आती थी। 21 मार्च को रात साढ़े नौ बजे वह घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार के सदस्यों ने उसे तलाश किया, परंतु वह नहीं मिली।
युवती को समोसा खिलाकर बीयर पिलाई
22 मार्च को किसी ने युवती के भाई को सूचना दी कि वह एक बस में बैठकर जा रही है। इस पर भाई ने बस का पीछा किया और बहन को घर ले जाया। पूछने पर युवती ने आप बीती सुनाई। बताया कि उसे एक युवक स्कूटी पर बिठाकर ले गया तथा उसे समोसा खिलाकर बीयर पिलाई। बाद में युवक ने उससे दुष्कर्म किया। सुबह आरोपित युवक उसे स्कूटी पर बिठाकर घर के पास ही एक स्थान पर छोड़ आया।
वीजा बनवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी
वहीं, साइबर ठगों ने विदेश में जॉब लगने की बात कह वीजा बनवाने के नाम पर गुरुग्राम निवासी एक युवक से एक लाख 38 हजार रुपये की ठगी कर ली। रुपये भेजने के बाद ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर युवक को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। मानेसर के गोदरेज सोसायटी निवासी लव सनोरिया ने मानेसर साइबर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 10 मार्च को उनकी ई-मेल आइडी पर एक कंपनी की तरफ से फिनलैंड में नौकरी का लेटर आया।
इसमें वीजा बनाने को लेकर एक और साइट की जानकारी दी गई थी। जब उस साइट पर जाकर संपर्क किया गया तो इनसे ठगों ने एक लाख 38 हजार रुपये मांगे। लव ने ये रुपये दो बार में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब बीते दिनों दोबारा उन्हें फोन किया गया तो फोन नहीं उठा। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिक्किम में होटल बुकिंग के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी
गुरुग्राम के एक व्यापारी से साइबर ठगों ने सिक्किम में होटल बुकिंग के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी कर ली। न तो उन्हें होटल मिला और न ही रुपये वापस मिले। इस पर उन्होंने साइबर थाना मानेसर में केस दर्ज कराया। डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स-दो निवासी युवराज सिंह संभरवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीते दिनों वह परिवार के साथ निजी काम से सिक्किम जाना चाहते थे।
इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन होटल की बुकिंग कराई। जब दूसरी तरफ से किसी ने फोन उठाया तो उसने होटल कर्मचारी बताकर कई बार में उनसे दो लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उन्हें होटल बुकिंग की जानकारी नहीं मिली। जब उन्होंने दोबारा फोन किया तो स्विच ऑफ निकला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।