Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में दबंगों के हौसले बुलंद, चाय की दुकान से अपहरण कर पीटा, कोतवाली के सामने फेंका

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:24 PM (IST)

    राठ में चाय की दुकान पर बैठे युवक को स्कार्पियो सवार छह युवकों ने अपहरण कर लिया। दो घंटे बाद उसे कोतवाली के पास मारपीट कर फेंक दिया गया। घायल के ममेरे भाई ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    अपहरण के बाद मारपीट का पीड़ित अस्पताल में भर्ती शिवम व्यास। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, राठ (हमीरपुर)। चाय की दुकान पर बैठे युवक को स्कार्पियो सवार छह युवक अपहरण करके ले गए। दो घंटे बाद मारपीट कर जख्मी हालत में कोतवाली से चंद कदम दूर रोडवेज बस स्टैंड के पास फेंककर फरार हो गए। घायल के ममेरे भाई ने कोतवाली में छह युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के फरसौलियाना मोहल्ला निवासी जयनारायण पचौरी पुत्र रामदास पचौरी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे उसके मामा का लड़का 28 वर्षीय शिवम व्यास पुत्र कृष्णगोपाल व्यास कुर्रा नहर बाईपास पर स्थित रोशन की दुकान पर चाय पीने गया था। उसी दौरान स्कार्पियो में सवार विनय चौधरी पुत्र रामजीवन व पवन चौधरी पुत्र ब्रह्मा निवासीगण रिहूंटा थाना चिकासी, विवेक राजपूत पुत्र दिलीप, पवन पुत्र धर्मपाल उर्फ चुंटी निवासीगण सिकरौधा थाना चिकासी व भूरा पुत्र भारत निवासी मंगरौठ थाना चिकासी, निखिल निवासी बड़ेरा थाना चिकासी उसके ममेरे भाई को हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण करके ले गए।

    सूचना मिलने पर स्वजन खोजबीन करने लग गए। करीब दो घंटे बाद जानकारी हुई कि शिवम को मारपीट करके रोडवेज बस स्टैंड के पास फेंककर फरार हो गए। मौके पर सीओ राजीव प्रताप सिंह, कोतवाल अमित कुमार पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। जहां घायल से घटना की जानकारी दी। डा.राघव ने बताया कि युवक की पीठ, आंख और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। माथे पर घाव होने से पांच टांके लगाए गए हैं।

    बताया कि हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Navratri 2025: कानपुर के इन तीन देवियों से जुड़ा हजारों साल पुरानी धार्मिक आस्था, मां बारा देवी की कहानी रोचक