Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में डीएम ऑफ‍िस की चौखट पर महिला ने पढ़ी ईद की नमाज, गिरफ्तार; लापरवाही पर 7 होमगार्ड सस्‍पेंड

    यूपी के हमीरपुर में जिलाधिकारी कार्यालय की पोर्टिको में महिला ने नमाज पढ़ी। इसका वीड‍ियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया ज‍िसके बाद पुल‍िस हरकत में आई। पुल‍िस ने मह‍िला को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही हैं। बाद में उसे थाने से छोड़ दिया गया। वहीं इस मामले में डीएम ने लापरवाही बरतने पर होमगार्डों पर भी एक्‍शन ल‍िया है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 01 Apr 2025 07:57 AM (IST)
    Hero Image
    डीएम दफ्तर की चौखट पर नमजा पढ़ती मह‍िला। फोटो- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज‍िले में जिलाधिकारी कार्यालय की पोर्टिको में महिला का नमाज पढ़ने और सजदा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस वीड‍ियो के सामने आने पर पुल‍िस हरकत में आई और मह‍िला को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही हैं। बाद में उसे थाने से छोड़ दिया गया। उधर, सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर वहां ड्यूटी पर तैनात सात होमगार्डों को डीएम ने निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार दोपहर को नमाज पढ़ने के 68 सेकेंड के सात वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए। वीडियो में महिला सिर दुपट्टे से ढकने के बाद नमाज पढ़ती नजर आ रही है। दूसरे वीडियो में वह खंभे से गले लगाकर मुबारकबाद देती दिखाई पड़ रही है। अन्य वीडियो में वह सजदा करती दिखाई दे रही है। कुछ देर बैठने के बाद दुआ मांगने के लिए हाथ उठाती है। अंत में 43 सेकेंड के वीडियो में महिला पार्किंग स्थल पर बने खंभे को चूमती नजर आ रही है।

    पुल‍िस ने मह‍िला को खोजा

    वीडियो वायरल होने पर एसडीएम सदर सुक्रमा प्रसाद और सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसडीएम ने मामले की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। वीडियो वायरल होने के एक घंटे के भीतर पुलिस ने महिला को खोज निकाला।

    बेटा बोला- मानस‍िक रूप से अस्‍वस्‍थ हैं मां

    महिला शहर के सूफीगंज मुहल्ला निवासी स्व. बब्बू की पत्नी मुन्नी है, जिसकी उम्र 75 साल है। महिला पुलिस उसे थाने ले आई। पुत्र सत्तार ने बताया कि चार साल से उनका कानपुर में उपचार चल रहा है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।

    ड्यूटी पर तैनात सात होमगार्डों को डीएम ने क‍िया सस्‍पेंड

    कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मेडिकल सर्टिफिकेट देखने के बाद महिला को उसके पुत्र सत्तार की सिपुर्दगी में दे दिया गया। उधर, कार्यालय में प्रवेश करने व नमाज पढ़ने के मामले को लेकर डीएम घनश्याम मीना ने बताया कि ये सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड रामकिशोर, कामता, पन्नालाल, मान सिंह, गिरिजावती, राखी व मीना देवी को निलंबित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: मेरठ में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में झड़प, कई राउंड फायरिंग; आधा दर्जन से अधिक घायल

    यह भी पढ़ें: UP House Tax: यूपी के इस जिले में अब देना होगा 40 प्रतिशत गृहकर, 12 हजार परिवारों पर बढ़ा बोझ