Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police की दबंगई, महिला दरोगा ने मारा थप्पड़, छात्र के कान का पर्दा फटा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:29 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक महिला दरोगा द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने से उसके कान का पर्दा फट गया। आरोप है कि जमीन विवाद सुलझाने के लिए दरोगा ने रुपयों की मांग की थी जो पूरी न होने पर उसने छात्र को पीटा। पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    जमीन विवाद सुलझाने के रुपये न मिलने पर महिला दारोगा ने छात्र को मारा थप्पड़।

    संवाद सहयोगी, जागरण . सुमेरपुर (हमीरपुर)। उत्तर प्रदेश में पुलिस की दबंगई देखने को मिली। महिला दरोगा ने छात्र के थप्पड़ मार दिया। इससे उसके कान का पर्दा फट गया। मामला रुपये की मांग से जुड़ा है।

    जमीन विवाद सुलझाने में महिला दरोगा द्वारा मांगे गए रुपयों की मांग पूरी न होने पर दरोगा ने पीड़ित के नाबालिग पुत्र 12वीं के छात्र के कान में जोरदार थप्पड़ मार दिया। जिससे उसका कान का पर्दा फट गया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा से मामले की शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच सीओ सदर राजेश कमल को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाक्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी सुशील कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पिता के साथ जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बीते एक सितंबर को पिता द्वारका प्रसाद ने झूठी शिकायत थाने में की थी। शिकायत के बाद उसे थाने बुलाया गया और समझौते के नाम पर उसके पुत्र नैतिक से महिला दरोगा प्रियंका सिंह व आरक्षी शैलेंद्र सिंह ने पांच हजार रुपयों की मांग की।

    पुत्र के मना करने पर दोनों उसे रसोईघर की ओर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट से उसके पुत्र के कान का पर्दा फट गया। साथ ही पुलिस ने पिता का शांतिभंग में चालान भी कर दिया। जमानत के बाद घर आने पर पुत्र ने घटना की सारी जानकारी पिता को दी। सदर अस्पताल में जांच के बाद कान का पर्दा फटने की पुष्टि हुई है।

    पीड़ित ने साक्ष्य के तौर पर मेडिकल रिपोर्ट भी एसपी के समक्ष पेश की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच सीओ सदर राजेश कमल को सौंपी है।

    वहीं थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने इस मामले को झूठा बताया है। इस संबंध में सिपाही शैलेंद्र सिंह से वार्ता करनी चाही। लेकिन उनके द्वारा फोन नही रिसीव किया गया।

    यह भी पढ़ें- Intagram में पोस्ट किया मौत का संदेश, Meta बना फरिश्ता, ट्रैक पर खड़े युवक की इस तरह बची जान

    comedy show banner
    comedy show banner