Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजब गजब प्रेम कहानी... गुजरात में शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग रचाई शादी, 24 घंटे में ही पलटी बाजी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:52 PM (IST)

    हमीरपुर में एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ गुजरात भाग गई और शादी कर ली। लेकिन 24 घंटे बाद महिला का पति अपने चार बच्चों के साथ पहुंचा जिसके बाद महिला का हृदय परिवर्तन हो गया। बच्चों को रोता देख महिला का दिल पसीज गया और वह अपने पति और बच्चों के साथ वापस लौट गई। इस घटना से कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

    Hero Image
    हमीरपुर की महिला प्रेमी के साथ भागी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, सरीला(हमीरपुर)। एक महिला अपने चार मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। गुजरात जाकर मंदिर में शादी तक रच ली। लेकिन 24 घंटे में कुछ ऐसा हुआ कि प्रेम विवाह टिक नहीं पाया। वह बच्चाें के पास जाने के लिए तड़प उठी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे पूर्व शनिवार को राम जानकी मंदिर में प्रेमी युगल द्वारा किए गए प्रेम विवाह में उस समय नया मोड़ आ गया जब महिला का पति अपने चार मासूम बच्चों के साथ रविवार को सरीला आ धमका और उसने पुलिस से शिकायत कर हंगामा किया। अंत में बच्चों को रोते बिलखते देख महिला का कलेजा पसीज गया और पुलिस के समझाने के बाद वह अपने पति व बच्चों के साथ वापस मिर्जापुर लौट गई। चौबीस घंटे की इस अनोखी शादी में हुए हाईवोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।

    रविवार को मिर्जापुर के पड़री गांव निवासी महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी पत्नी पांच बच्चों की मां है। एक सितंबर को सरीला निवासी वह अपने प्रेमी के साथ भाग आई थी। जब वह शाम को ड्यूटी से घर आया तो बच्चों ने रोकर बताया कि मम्मी कहीं चली गई है। इसके बाद वह सरीला पहुंचा। उसके साथ चार मासूम बच्चे भी थे। जबकि बड़ी बेटी घर पर है।

    घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने महिला को समझाया। अंत में बच्चों को रोते बिलखते देख मां का दिल भी पिघल गया और अपने पति व बच्चों के साथ जाने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद पंचों के समक्ष लिखित समझौते के बाद पांच बच्चों की मां अपने पति के साथ मिर्जापुर के लिए रवाना हो गई।

    गुजरात के सिलवासा से आने के बाद कस्बा निवासी युवक व महिला ने रामजानकी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए थे। लेकिन बच्चों के साथ पति के आने पर 24 घंटे में ही बाजी पलट गई और महिला वापस मिर्जापुर लौट गई और प्रेमी खुद को ठगा सा देखता रह गया।

    घटना की जानकारी कस्बे फैलते ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और सारे दिन लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौर्या का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता होने के बाद महिला अपने पति व बच्चों के साथ मिर्जापुर चली गई है। किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

    यह भी पढ़ें- सर्वाइकल स्पान्डिलोसिस; आफिस में घंटों काम और मोबाइल पर लगातार रील देखना खतरनाक, जिंदगी भर....

    comedy show banner
    comedy show banner