रियल अविनाश मिश्रा ने बताया, कैसे आया वेब सीरीज 'Inspector Avinash' का आइडिया, अगले पार्ट की रिलीज डेट भी बताई
Real Life Avinash Mishra पातालेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन के बाद वेब सीरीज के मुख्य नायक इंसपेक्टर अविनाश मिश्रा ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए यह सारी बातें बताईं। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज का अगला पार्ट दिसंबर के अंत तक आ जाएगा। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मुख्यालय आए इंसपेक्टर अविनाश मिश्रा का सैकड़ों लोगों ने यमुना पुल पर फूल माला से स्वागत किया।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : अपनी ड्यूटी के किस्से कहानी सुनाते सुनाते इंसपेक्टर वेब सीरीज बन गई और अब तक करीब तीस करोड़ लोगों ने इस वेब सीरीज को देखा है।
मुख्यालय स्थित पातालेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन के बाद वेब सीरीज के मुख्य नायक इंसपेक्टर अविनाश मिश्रा ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए यह सारी बातें बताईं। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज का अगला पार्ट दिसंबर के अंत तक आ जाएगा। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
अपने गुरूजी डा.पंकज किशोर गौड़ व परिवार के साथ मुख्यालय आए इंसपेक्टर अविनाश मिश्रा का सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को यमुना पुल पर फूल माला से स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: 'अब सरकारी बंदूक की गर्मी देखिए', रिलीज होते ही छाई रणदीप हुड्डा की सीरीज - Inspector Avinsah का रिव्यू
जिसके बाद वह प्रसिद्ध चौरा देवी मंदिर पहुंचे जहां पर माथा टेका और फिर वह प्रसिद्ध पातालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने रुद्राभिषेक और हवन पूजन किया।जिसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन कराया गया।
मुख्यालय आए इंसपेक्टर अविनाश मिश्रा ने बताया कि काम को लेकर उनका हमेशा मुंबई आना जाना रहता था और वह लोगों से अपनी ड्यूटी की कहानी और किस्से बताते रहते थे। जो काफी रोचक थे। जिसको लेकर उनके छोटे बेटे वरुण मिश्रा ने वेब सीरीज बनाने को कहा।
मुख्यालय पहुंचे इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा का स्वागत करते लोग। जागरण
मुंबई में उनकी मुलाकात डायरेक्टर नीरज पाठक से हुई और किस्से कहानी सुनाते सुनाते यह वेब सीरीज तैयार हो गई। जियो सिनेमा के पास जब स्टोरी पहुंची तो बहुत जल्द ही फाइनल कर दिया और आज इसे करीब 30 करोड़ लोगों ने देख डाला है।
यह भी पढ़ें: Inspector Avinash Trailer Out काल बनकर माफिया के खिलाफ आवाज उठाते दिखे रणदीप हुड्डा
उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज को बनाने में करीब चार वर्ष लगे। जिसमें दो वर्ष कोरोना काल में बीत गए। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद इस वेब सीरीज का अगला पार्ट दिसंबर के अंत तक रिलीज हो जाएगा।
इंसपेक्टर अविनाश मिश्रा के साथ सेल्फी लेने वालों की लगी होड़
पूजा पाठ के बाद जैसे ही वह लोगों के बीच आए तो सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। इंसपेक्टर अविनाश मिश्रा और उनके गुरू जी के साथ लोगों ने जमकर सेल्फी ली और बातचीत भी की। इस मौके पर उनके परिवार समेत अन्य तमाम लोग भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।