ससुर हमारे नेता हैं...स्कूल में फैली अव्यवस्था पर प्रधानाध्यापिका को डर नहीं, हमारा क्या....
Hamirpur School Complaint हमीरपुर में अभिभावकों और बच्चों ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आरोपों में अध्यापिकाओं का देर से आना पढ़ाई पर ध्यान न देना और खराब गुणवत्ता का भोजन देना शामिल है। प्रधानाध्यापिका ने आरोपों का खंडन किया है जबकि बीएसए ने जांच का आश्वासन दिया है। मामला हमीरपुर के मौदहा विकासखंड के पढ़ोरी गांव का है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। सरकारी स्कूल में फैली अव्यवस्था पर प्राधानाध्यिपका ने धौंस दिखा दी। बच्चों और स्वजनों के कहने पर उन्होंने कहा कि ससुर नेता हैं। इस पर ग्रामीणों में नाराजगी है।
स्कूल की अव्यवस्थाओं को लेकर अभिभावकों के साथ उनके बच्चे सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन देकर विद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस दौरान बच्चों ने आरोप लगाया कि उनके विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कहती हैं कि हमारा क्या कर लोगे, ससुर हमारे नेता हैं।
यह भी पढ़ें- प्रेम विवाह का दुखद अंत, पति डिलीवरी देने गया पत्नी की हो गई मौत, आने वाला था नन्हा मेहमान
मौदहा विकासखंड के पढ़ोरी गांव से ग्राम प्रधान कोमल के साथ शाह आलम, गिरजाशंकर, अनिल कुमार, विनोद, राजेश, लोचन पाल, श्याम गुप्ता, रामश्री, सुनीता, जयरानी व जगदीश आदि ग्रामीणों ने सोमवार को अतिरिक्त एसडीएम पैगाम हैदर व बीएसए आलोक सिंह को ज्ञापन देकर गांव के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों व प्रधानाध्यापक पर देर से आने का आरोप लगाया है।
बच्चों की पढ़ाई व देखभाल भी ठीक से नहीं करते हैं तथा एमडीएम में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी खराब रहती है। दूध के नाम पर केवल पानी दिया जाता है और बचे अच्छे दूध की अध्यापक चाय बनाकर पी जाते हैं। इस दौरान बच्चों ने बताया कि स्वजन के स्कूल में जाकर शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक कहती हैं कि ससुर हमारे नेता हैं, आप हमारा क्या कर लोगे। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। दो वर्ष पूर्व प्रधान के कुछ लोगों ने नशे में स्कूल आकर अभद्रता की थी। जिनकी पुलिस में शिकायत की गई थी। उक्त लोग हमें मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। हमने कोतवाली मौदहा में तहरीर दी है।
- इंचार्ज प्रधानाध्यापक, वर्षा तिवारी।
शिकायत का संज्ञान लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए नामित किया गया है। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आरोपित अध्यापिका पर कार्रवाई की जाएगी।
आलोक सिंह, बीएसए हमीरपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।