Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रील, रसूख और वायरल का बुखार...दो नाली बंदूक लिए लड़की का वीडियो वायरल...मार देब गोली

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:20 PM (IST)

    हमीरपुर में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर दोनाली बंदूक के साथ रील बनाकर पोस्ट की। वीडियो वायरल हो गई। वीडियो में वह गाने पर थिरकते हुए बंदूक तानकर एक्शन कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती ने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी और कहा कि उसने किसी को डराने के लिए यह वीडियो नहीं बनाया था।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम में युवती ने शस्त्र प्रदर्शन किया। इंटरनेट मीडिया

    संवाद सहयोगी, जागरण, सुमेरपुर(हमीरपुर)। रील, रसूख और वायरल होने के लिए युवक युवती ने वीडियो पोस्ट करने की होड़ लगी है। इस चक्कर में फालोअर और ज्यादा लाइव के लिए वह कानून का उल्लंघन तक कर जा रहे हैं। हाल में ही एक ऐसा मामला हमीरपुर से सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में एक लड़की ने वीडियो पोस्ट किया। वह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इंटरनेट मीडिया पर उस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए। युवती छत के ऊपर डबल बैरल बंदूक के साथ रील बनाते हुए गाने पर थिरक रही है। वीडियो नवीन गल्ला मंडी के पीछे नई बस्ती के बताया जा रहा है।

    कस्बे की एक युवती ने सुमेरपुर गर्ल नाम की इंस्टाग्राम आइडी पर शुक्रवार को दोनाली लाइसेंसी बंदूक के साथ छत पर रील बनाते हुए नजर आ रही है। जिसमें वह एक गाने पर थिरकते हुए दोनाली तान कर मार देब गोली पर एक्शन कर रही है। युवती ने इस वीडियो को बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रचलित कर दिया है। जिसे लोग देखकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

    वीडियो कुछ समय पूर्व का बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि युवती के प्रचलित किए गए वीडियो का संज्ञान है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं जानकारी होने पर युवती ने प्रचलित वीडियो को इंस्टाग्राम आइडी से डिलीट करते हुए एक वीडियो प्रचलित कर माफी भी मांगी है। युवती का कहना है कि उसने किसी को डराने के लिए यह वीडियो नहीं डाला था। लेकिन यह गलत है इस तरह का वीडियो नहीं बनाना चाहिए। उसने फालोअर्स से भी इस तरह के वीडियो नहीं बनाने को कहा। 

    रेलवे ट्रैक का वीडियो हुआ था वायरल

    कुछ ही दिन पहले दो लड़कियों के रेलवे ट्रैक में बैठकर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दो लड़कियां रेलवे ट्रैक पर बैठी थीं। करीब 15 सेकेंड तक उन्होंने ट्रैक पर बैठकर रील बनाई। यह वीडियो भी हमीरपुर का बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- दोस्ती, ब्लैकमेल और हैवानियत की हदें...20 लड़कियों से दुष्कर्म, सेक्स रैकेट के चौंकाने वाले खुलासे