Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्ती, ब्लैकमेल और हैवानियत की हदें...20 लड़कियों से दुष्कर्म, सेक्स रैकेट के चौंकाने वाले खुलासे

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:26 PM (IST)

    अस्पताल की आड़ में कैंटीन चलाकर 20 लड़कियों से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर सेक्स रैकेट चलाने वाला आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने दोस्तों के साथ जहानाबाद की एक दुकान में सरेंडर किया। पुलिस सभी को हिरासत में ले चुकी है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    जहानाबाद में आरोपित को पकड़कर ले जाती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। दोस्ती की आड़ में दलदल में धकेलने की कानपुर कांड पूरे प्रदेश में चर्चा में हैं। 20 लड़कियों से दोस्ती के बाद प्रेमजाल में फंसाकर सेक्स रैकेट में धकलेने वाला अस्पताल का कैंटीन संचालक की तलाश में चार दिन से पुलिस छापेमारी करती रही लेकिन वह हाथ नहीं लगा। शुक्रवार को जहानाबाद की दुकान में उसने सरेंडर किया। उसने चौंकाने वाला खुलाया किया। सरेंडर के लिए उसकी गैंग के साथी भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल की आड़ में अय्याशी

    नौबस्ता में एक निजी अस्पताल की कैंटीन में एक युवक काम करता था। फतेहपुर के जहानाबाद के लहुरी सराय गांव का रहने वाला केशव उत्तम के पास कैंटीन की जिम्मेदारी थी। यहां पर उसके दोस्त भी आया करते थे। यहीं पर दोस्ती से दलदल तक की पटकथा लिखी गई।

    पहले मांग चुका था माफी

    नौबस्ता थानाक्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 8वीं की छात्रा है। उसके पिता ठेला लगाते हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि घर के पास स्थित अस्पताल में उनके गांव का युवक केशव कैंटीन चलाता है। गांव के युवक की कैंटीन होने से उनके परिवार का भी आना-जाना था। बेटी को प्रेमजाल में फंसाया जब जानकारी हुई तो दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही। 

    दिल दहलाने वाला खुलासा

    पिता ने बताया कि एक सितंबर को बेटी पढ़कर लौट रही थी, तभी त्रिमूर्ति अपार्टमेंट के पास आरोपित के साथ उसका दोस्त था। दोनों ने बेटी को रास्ते में रोक लिया। वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। विरोध करने से पहले ही फोन पर बात करने की बात कहते हुए अपना मोबाइल देकर निकल गया। मोबाइल देखा तो चौंकाने वाली चीजें थी उसमें। उस फोन में कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और आडियो थे। आरोपित बेटी को बदनाम करने की धमकी देकर गलत काम करवाता था।

    पवित रिश्ते को किया कलंकित

    पीड़िता  के पिता ने  बताया कि उसने अपने परिवार के करीबी रिश्तों के लोगों की भी नहीं छोड़ा है। रक्षाबंधन पर  कैंटीन संचालक समेत आरोपित भी उनके घर आया। उन्होंने गांव के नाते सभी से बेटी से राखी बंधवाने का प्रस्ताव रखा था। आरोपित ने बेटी का बहुत बुरी तरह से ब्रेनवाश कर दिया था। बेटी ने बताया कि उस दौरान केशव ने कहा था कि वह सबके सामने राखी बंधवा लेगा, कोई शक नहीं करेगा। इससे घर आने जाने की रास्ता भी बना रहेगा। 

    परिवार के लोगों के प्रति भड़काता

    आरोपित केशव ने बेटी के दिमाग में माता- पिता समेत सभी करीबियों के प्रति नफरत भर रहा था। बेटी ने इस बात का खुलासा किया। केशव ने कहा था कि अगर तुम बालिग होती तो वह शादी कर लेता। फिर तुम्हें रानी बनाकर रखता, कुछ काम भी नहीं करना पड़ता। अगर 20 साल की होती तो मैं तुम्हें अपने साथ ले चलता। तुम बालिग नहीं हो। तुम्हारे मम्मी-पापा हमारी बात नहीं मानेगे। साथ ही कहा था, कि मेरे माता - पिता तुम्हे स्वीकार कर लेंगे।

    मिलने लगी धमकियां

    शिकायत के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से समझौता करने को धमकी मिली। पीड़िता के पिता का आरोप है कि कई लोगों के फोन समझौते के लिए आ रहे हैं। इसमें एक पुलिसकर्मी भी दबाव बना रहा है। मंगलवार रात पुलिस अधिकारी पीड़िता के घर पहुंचे और सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी लगाने के निर्देश दिए। 

    प्रभावी लोग दबाना चाहते मामला

    डीसीपी दक्षिण का दावा है कि आरोपित की पैरवी फतेहपुर के कई प्रभावी लोग कर रहे हैं। वहीं, पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके पास कई अनजान नंबरों से फोन आ रहे हैं। एक महिला का भी फोन आया। उसने खुद को पुलिस के खुफिया विभाग से होने की जानकारी देकर शिकायत के संबंध में साक्ष्य देने को कहा। इस पर उन्हें सभी साक्ष्य पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास होने की बात कही। ऐसे ही अलग-अलग नंबरों से कोई एसओजी तो कई अन्य विभाग बता लोग साक्ष्य के बारे में पूछ रहे हैं। पिता ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी है। इससे परिवार डरा-सहमा है।

    चार टीमें तलाशती रहीं

    चार टीमें आरोपित की तलाश में लगी थीं। एक टीम आरोपित के घर फतेहपुर के जहानाबाद पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। शहर के अलावा लखनऊ, हमीरपुर में दबिशें दीं। शुक्रवार को आरोपित ने सरेंडर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Nepal Gen Z Protest: पड़ोसी देश में हिंसा, कानपुर में रह रहे नेपाली लोगों को सता रही परिवार की चिंता