भौकाल बनाने की सनक, तमंचे के साथ बनाई रील, वायरल हुई तो.....
हमीरपुर में युवाओं के बीच रील बनाने और सोशल मीडिया पर प्रभाव दिखाने का क्रेज बढ़ रहा है। हाल ही में दो युवकों ने तमंचे और बंदूक के साथ वीडियो बनाकर अपलोड किए जिसके बाद पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में एक नाबालिग लड़के ने लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो बनाया जिसके बाद उसके फौजी चाचा ने माफी मांगी।

संवाद सहयोगी, सुमेरपुर/बिवार(हमीरपुर)। रील बनाकर वायरल होने की सनक और इंटरनेट मीडिया पर भौकाल बनाने का बुखार युवाओं में बखूबी देखने को मिल रहा है। तभी तो कभी कार में स्टंट करते हुए का तो कभी उफनाती नदी में कूदने का वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो हमीरपुर से सामने आया है। दो युवकों ने तमंचे और बंदूक के साथ वीडियो बनाकर अपलोड किया। एक को जेल भी भेजा गया।
तमंचे के साथ बनाया वीडियो
इंटरनेट मीडिया में तमंचे संग फोटो प्रचलित कर भौकाल जमाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है। बीते दिनों कस्बे के वार्ड संख्या 15 में रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने तमंचे के साथ वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित करके दबदबा बनाने की कोशिश की थी। इंटरनेट मीडिया में वीडियो के प्रचलित होने के मामले पर इसकी दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। जिसके प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और आरोपित की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को तपोभूमि के समीप से आरोपित युवक को एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूसों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद 3/25 आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते आरोपित को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लाइसेंसी बंदूक का प्रदर्शन कर रहे युवक के फौजी चाचा ने मांगी माफी
बिंवार थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव निवासी उदयभान सिंह के फौज में होने से झांसी में रहता है। फौजी की लाइसेंसी बंदूक उसके परिवार के साथ गांव में है। भतीजा कुंदन सिंह बंदूक को लेकर लहराते हुए कला का प्रदर्शन करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। मामला के संज्ञान में आने पर पुलिस उसके भतीजा को थाना ले आई है। सूचना पर फौजी ने गलती मानते हुए बंदूक को सुरक्षित जगह घर में रखने की बात कही। एसआइ अंकित बैसला ने बताया कि उसका भतीजा नाबालिग है हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।