Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh में ड्यूटी पर जा रहे ASP का एक्सीडेंट, हमीरपुर में लोडर ने मारी टक्कर... गंभीर रूप से घायल

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 02:30 PM (IST)

    हमीरपुर जिले के एएसपी मनोज गुप्ता (ASP Manoj Gupta) मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में ड्यूटी पर जा रहे थे तभी उनके सरकारी वाहन में एक तेज रफ्तार लोडर (Accident) ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एएसपी और चालक दोनों घायल हो गए। पुलिस (UP Police) ने लोडर चालक को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    हादसे में एएसपी और ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    संवाद सूत्र, कोखराज (हमीरपुर)। प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी पर जा रहे हमीरपुर जिले के एएसपी मनोज गुप्ता के सरकारी वाहन में तेज रफ्तार लोडर ने ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में एएसपी व चालक को काफी चोट आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दूसरे वाहन से प्रयागराज भेजा है। टक्कर मारने वाले लोडर के चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार सुबह कोखराज क्षेत्र में हुई थी।

    महाकुंभ जा रहे थे एएसपी

    हमीरपुर जिले के एएसपी मनोज गुप्ता मंगलवार सुबह अपनी सरकारी टीयूवी कार से प्रयागराज महाकुंभ ड्यूटी पर जा रहे थे। कार में उनके साथ चालक व तीन सरकारी गनर थे। सुबह करीब आठ बजे जैसे ही वह कोखराज क्षेत्र के रामजी होटल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने ओवरटेक करने के प्रयास में कार में पीछे टक्कर मार दिया।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के देवर‍िया में बड़ा हादसा, बर्थडे मनाकर घर जा रहे चार दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

    हादसे में एएसपी और ड्राइवर हुए जख्मी

    हादसे में कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में सवार एएसपी व चालक जख्मी हुए थे। एएसपी के गनर ने टक्कर मारने वाले लोडर चालक को पकड़ कर पुलिस को खबर दी। मौके पर सीओ चायल सत्येंद्र कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर सीबी मौर्य तत्काल पहुंचे।

    जख्मी एएसपी व चालक का पहले कोखराज थाने में बने अस्थाई अस्पताल में इलाज कराया गया। सीने की हड्डी में फ्रैक्चर होने की आशंका में उनका पीएचसी मूरतगंज में एक्स-रे कराया गया। हालत स्थिर होने पर पुलिस ने उन्हें दूसरे वाहन से प्रयागराज रवाना कर दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि लोडर को मय चालक हिरासत में लिया गया है।

    हादसे में घायल युवक की हुई मौत

    एक और हादसे के बारे में हम आपको बताते हैं। जनपद फतेहपुर थाना जहानाबाद अंतर्गत नुनारा डेरा निवासी 50 वर्षीय फूलचंद्र बीते कई वर्षों से कस्बा सुमेरपुर स्थित मंडी परिसर में अपना डेरा डालकर चटाई बेचता था। रविवार को वह कदौरा क्षेत्र तरफ साइकिल से चटाई बेचने गया था। रविवार की शाम वह जैसे ही मंडी गेट के पास पहुंचा कि तभी तेज रफ्तार बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। सोमवार रात करीब नौ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    इसे भी पढ़ें- Raebareli Accident: गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकराई कार, महाकुंभ जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौत; पांच घायल

    comedy show banner
    comedy show banner