Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में कर्ज के बोझ तले दबा युवक ने की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 09:27 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के एक गांव में 36 वर्षीय युवक जीउत बंधन गुप्ता ने कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या कर ली। फाइनेंस कंपनियों और कर्जदारों के लगातार दबाव से परेशान जीउत ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। उनके परिवार का कहना है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

    Hero Image
    कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता, बेलीपार। रुद्राईन उर्फ मझिगांवा गांव में बुधवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 36 वर्षीय युवक जीउत बंधन गुप्ता ने फाइनेंस कंपनियों और कर्जदारों के दबाव में आकर कमरें की कुंडी से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के परिवार का कहना है कि कर्ज चुकता न कर पाने की वजह से वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीउत बंधन गुप्ता ने कुछ वर्ष पहले अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से करने और बच्चों की पढ़ाई के लिए किराने की दुकान शुरू की थी। इसके लिए उन्होंने जानने-पहचानने वालों से ब्याज पर रुपये लिए। समय पर भुगतान नहीं होने पर ब्याज की रकम बढ़ती गई, जिससे वह और ज्यादा परेशान हो गए।

    कर्ज चुकाने और ब्याज के बोझ को हल्का करने के लिए जीउत ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से समूह के माध्यम से लोन लिया। पर इन कंपनियों की किस्तें और एजेंटों की रोजाना की पूछताछ ने उनकी मानसिक स्थिति और खराब कर दी। दिन-ब-दिन तनाव बढ़ता गया।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: यात्रियों का मोबाइल फोन चुराकर हो जाते थे फरार, महिला सहित पांच हुए गिरफ्तार

    कर्ज चुकाने के लिए वह सिकंदराबाद गए लेकिन कुछ खास काम नहीं मिला। इस साल जनवरी में वह वापस अपने गांव लौट आए। उधर, उसकी पत्नी रेखा बच्चों के साथ दुकान संभाल रही थी, लेकिन दुकान से जो आमदनी होती थी, उससे घर चलाना ही मुश्किल था।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    परिवार के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी के एजेंट और अन्य कर्ज देने वाले लगातार घर आकर दबाव बना रहे थे। पत्नी ने भी समूह की किस्तें चुकाने के लिए कुछ पैसों की बात कही, जिससे जीउत पूरी तरह टूट गया। बुधवार की रात उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। जब पत्नी ने दरवाजा खोला, तो वह फंदे से झूलते मिले।

    एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोप की जांच कराई जाएगी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: एम्स थाने के अंदर दिखा पिता का क्रूर चेहरा, बच्ची को सड़क पर पटका; हालत गंभीर

    बेसहारा हुआ परिवार

    जीउत बंधन गुप्ता की मौत ने सिर्फ एक जीवन को खत्म नहीं किया, बल्कि उसके परिवार की उम्मीदों और सपनों को भी तोड़ दिया। छोटे से मकान में अब सन्नाटा पसरा है। पत्नी रेखा की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे और बच्चे सविता (17), विजय (14), संगीता (12), और करन (10) इस हादसे के बाद बेसहारा हो गए हैं। पूरे गांव में मातम का माहौल है।