UP News: गोरखपुर में मिला प्रेमी युगल का शव, पास मिले जहरीले पदार्थ की शीशी और दवा; जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां मानीराम पुल के पास 22 वर्षीय युवक और युवती के शव मिले हैं। युवती के पास जहरीले पदार्थ की शीशी और दवा पड़ी मिली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई है। मौके से एक स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिउटहा पुल के पास खेत में गुरुवार की सुबह प्रेमी-युगल का शव मिलने से सनसनीखेज फैल गई।दोनों के कपड़े अस्त-व्यस्त होने के साथ ही बगल में स्कूटी व औश्र सामान पड़ा था। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी उत्तरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पर्स में मिले कागजात से पहचान कर घटना की जानकारी युवक व और युवती के स्वजन को दी।
मृतकों की पहचान बजहां गांव, थाना कैंपियरगंज निवासी 24 वर्षीय विश्वनाथ सिंह और कुंजलगढ़ निवासी युवती के रूप में हुई है। दोनों के बीच पिछले चार वर्ष से प्रेम संबंध था। युवती पहले से विवाहित थी लेकिन एक वर्ष पहले पति को छोड़कर मायके में रहती थी। दो दिन से पहले वह घर छोड़कर चली गई थी।
खाेजबीन करने के बाद बुधवार को परिवार के लोगों ने कैंपियरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार की सुबह आठ बजे खेत की तरह गए गांव के लोगों ने देखा कि चिउटहा पुल के पास खेत में एक झाड़ी के किनारे युवती का शव पड़ा है। उसके पास पर्स, दुपट्टा, पानी की बोतल और साल्फास की खुली शीशी बरामद हुई।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में दर्दनाक वारदात: पति ने पत्नी की हत्या कर भाई को किया घायल, दो महीने पहले हुई शादी का ऐसे हुआ अंत
युवती के पैरों में कोई कपड़ा नहीं था, जिससे परिस्थितियां और अधिक संदिग्ध लग रही थीं।खेत में ही 50 मीटर दूर युवक का शव मिला, जो भूरा अंडरवियर और भगवा गमछा पहने हुए था। दोनों शवों के बीच स्कूटी खड़ी थी।फोरेंसिक टीम ने ने मौके से मिला सल्फास का डिब्बा अपने कब्जे में ले लिया है जिसमें तीन गोलियां बची थीं।
शव के पास स्कूटी बरामद हुई है। जागरण
17 गोलियां गायब होने की वजह से आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी युगल ने इसी का सेवन किया है।घटना की जानकारी होने पर पहुचे युवक के भाई ने शव की पहचान की।पुलिस को बताया कि विश्वनाथ पिछले तीन-चार दिनों से आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था।
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में फास्ट फूड फैक्ट्री का बॉयलर फटा, सात मजदूर झुलसे, दो की हालत गंभीर
उसने बताया कि युवक और युवती स्कूल से एक-दूसरे को जानते थे।एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का लग रहा है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन चल रही है। फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूना एकत्र किया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।