Gorakhpur News: चाय बनाने वाली महिला को युवक ने झांसा देकर किया ऐसा कांड, दर्ज करानी पड़ी FIR
गोरखपुर में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महराजगंज के एक युवक ने महिला से शादी का वादा करके उसका शारीरिक शोषण किया और उसके जेवर समेत नकदी भी हड़प ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के पास चाय बेचने वाली महिला से शादी का झांसा देकर महराजगंज के युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि उसका जेवर समेत नकदी भी हड़प लिया। जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने कमरे में बंद कर उसे मारा पीटा।
पीड़िता की तहरीर पर शुक्रवार को गुलरिहा पुलिस महराजगंज जिले के कोठीभार थाना के मधवलिया निवासी अमन उर्फ जलालुद्दीन पर केस दर्ज कर तलाश में जुटी है।
महिला ने बताया कि वर्ष 2013 में उसकी शादी गीडा क्षेत्र में हुई थी, उसके दो बच्चे भी हैं। पति से घर का खर्च नहीं मिलने पर वह बच्चों के साथ बीआरडी मेडिकल कालेज गेट के पास चाय की दुकान लगाने लगी। वहां पर उसकी मुलाकर आरोपित अमन से हुई।
इसे भी पढ़ें- Kanpur News: पान मसाला फैक्ट्रियों के गेट पर राज्य कर विभाग लगाएगा कैमरे, एक ने कंपनी को किया हिमाचल शिफ्ट
जान-पहचान बढ़ने के बाद उसने शादी करने का आश्वासन दिया, बोला पति को छोड़ दो बच्चों समेत उसे साथ रखेगा और खर्च भी उठाएगा। झांसे में लेने के बाद आरोपित ने एक वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब वह शादी का दबाव बनाती तो आरोपित कमरे में बंद कर उसे मारपीट कर चुप करा देता।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।- जागरण
महिला का आरोप है कि आरोपित ने उसके सभी जेवरात और नकदी जबरन ले लिया और रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के सामने चाय और पकौड़ी का ठेला लगवाने लगा। हर दिन की जो बिक्री होती थी उसे लेकर चला जाता था। उसकी हरकतों से परेशान होकर नौ जनवरी 2025 को जब शादी करने की जिद पर अड़ गई तो आरोपित उसे छोड़कर फरार हो गया।
दहेज के लिए तीन बच्चों की मां को घर से निकाला
दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज ससुरालियों ने तीन बच्चों की मां को मार पीटकर घर से निकाल दिया। मायके में गुजर बसर कर रही पीड़ित महिला की तहरीर पर बांसगांव पुलिस उसके पति, सास और ननद के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में बम की सूचना, पुलिस अधिकारियों में मची खलबली; सफाई कर्मचारी के फोन पर अनजान नंबर से आया था कॉल
जिगिना भियांव के खूबलाल की पुत्री मुन्नी ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल से निकालने का आरोप लगाया। बताया कि छह साल पूर्व उसकी शादी गीडा क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में रहने वाले अजय के साथ हुई थी।
विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति अजय, ननद करिश्मा और सास ने दहेज में एक लाख रुपये और एक बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने तीन बच्चों संग मायके में रह रही है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस विवेचना कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।