Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में बम की सूचना, पुलिस अधिकारियों में मची खलबली; सफाई कर्मचारी के फोन पर अनजान नंबर से आया था कॉल

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 17 Jan 2025 07:02 PM (IST)

    महाकुंभ मेले में शुक्रवार को बम की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा टीमें सेक्टर 18 पहुंची और घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई बम नहीं मिला। यह सूचना नगर निगम के सफाई कर्मचारी को एक अनजान नंबर से मिली थी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई लेकिन बाद में सूचना फर्जी साबित हुई।

    Hero Image
    महाकुंभ में बम की सूचना - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेले में शुक्रवार दोपहर बम की सूचना से पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), एंटी सबोटाज (एएस चेक) सहित कई टीमें मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में पहुंच गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पूरे सेक्टर में घंटों सर्च आपरेशन चला, लेकिन कहीं पर बम नहीं मिला। उधर, बम की सूचना देने वाले की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गईं। पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियों की टीम सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई हैं।

    शनिवार को आ रहे सीएम योगी

    कुंभ क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस अधिकारी उनके आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच सेक्टर 18 में कार्यरत नगर निगम के नवनीत नामक सफाई कर्मचारी के मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आई।

    कालर ने कहा कि सेक्टर 18 में बम रखा हुआ है। इससे वह परेशान हो गया और काम छोड़कर विभाग के अधिकारियों को के पास पहुंचा। जानकारी पुलिस तक पहुंची तो अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन बम निरोधक दस्ता, एएस चेक टीम के साथ सुरक्षा में लगे तेज तर्रार जवानों को रवाना किया गया।

    मची अफरा-तफरी 

    उधर, सेक्टर 18 में लगातार पुलिस व दूसरी टीमों के आने से श्रद्धालुओं से लेकर अस्थायी तौर पर बसे लोगों में भी अफरातफरी मच गई। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या चल रहा है। जांच में जुटी टीमें रूटीन बताते हुए छानबीन को आगे बढ़ाती रहीं।

    इस बीच खुफिया एजेंसी के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां पहुंचकर अपने-अपने स्तर पर इनपुट जुटाने लगे। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल से भी संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज तलाशे जाने लगे। कई घंटे तक चले सर्च आपरेशन के बाद जब कहीं पर बम नहीं मिला तो माना गया कि फर्जी काल थी।

    फिलहाल बम की सूचना देने वाले के बारे में पुलिस, सर्विलांस सहित कई टीमें जुटी हुई हैं। इस संबंध में जब एसएसपी व डीआइजी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन काल रिसीव नहीं किया। हालांकि एक अधिकारी ने बम की सूचना मिलने की बात स्वीकार की है।

    ये भी पढे़ं - 

    ‘अमृत स्नान’ करने Mahakumbh आ रहे प्रवासी भारतीय, सालों पहले चले गए थे अमेरिका-कनाडा और USA

    comedy show banner
    comedy show banner