Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: गोरखपुर STF और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 32.50 लाख रुपये की अफीम के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Thu, 15 May 2025 02:01 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसटीएफ और पुलिस ने 32.50 लाख रुपये की अफीम के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। ये गिरोह बिहार और झारखंड से अफीम लाकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों में बेचता था। बंगाल की रहने वाली खुशबू और बरेली के पवन सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।

    Hero Image
    अफीम के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार। फोटो- एसटीएफ

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बिहार और झारखंड से अफीम लाकर एक गिरोह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, पंजाम समेत अन्य राज्यों में बेच रहा था। मंगलवार की रात 11:55 बजे एसटीएफ व पुलिस ने संयुक्त रूप से कोतवाली क्षेत्र के गोरखनाथ ओवरब्रिज से महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके पास से साढ़े छह किलो अफीम बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजर में इसकी कीमत 32.50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बंगाल के नियामतपुर की रहने वाली खुशबू और बरेली के बहेरी खगाईनागर निवासी पवन सिंह पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

    एसटीएफ निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध रूप से कुछ तस्कर अफीम लेकर गोरखपुर आ रहे है। इसके बाद वह अपनी टीम और कोतवाली पुलिस के साथ जांच करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।

    इसे भी पढ़ें- UP News: आर्थिक तंगी से टूटे पूर्व बीडीसी ने फांसी लगाकर दी जान, आम के पेड़ से लटकता मिला शव

    पूछताछ में तस्कर पवन सिंह ने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना नेत्रपाल है। गिरोह के सदस्य बिहार और झांरखंड के जंगलों से कम दाम पर अवैध रूप से अफीम लेकर गोरखपुर आते थे। फिर यहां से उसे अलग-अलग राज्यों में भेजा जा रहा था।

    32.50 लाख रुपये की अफीम के साथ। फोटो- एसटीएफ


    बंगाल की रहने वाली खुशबू का काम गोरखपुर तक पहुंचाने का था। वह बिहार के नरकटियागंज में किराए के कमरे में रहती है। सरगना के निर्देश पर वह अफीम लेकर आती थी और फिर गोरखपुर से गिरोह के अन्य सदस्य उसे लेकर मांग के अनुसार अलग-अलग राज्यों व जिलों में पहुंचाते थे।

    इसे भी पढ़ें- UP News: शादी के दिन दुल्हन ने किया ऐसा कांड, बरातियों को ही बना लिया बंधक, 40 हजार रुपये लेने के बाद छोड़ा

    पिछले कई वर्षो से यह काम किया जा रहा था। मंगलवार की रात में तय समय पर खुशबू अफीम लेकर पहुंची थी। गोरखनाथ ओवरब्रिज पर उससे लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचाना था। एसटीएफ निरीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि तस्कर पवन पर बरेली में दो, गोरखपुर में एक तस्करी का मुकदमा दर्ज है। इन दोनों के पास से साढ़े छह किलों अफीम, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक लाइसेंस और एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ है।