UP News: आर्थिक तंगी से टूटे पूर्व बीडीसी ने फांसी लगाकर दी जान, आम के पेड़ से लटकता मिला शव
गोरखपुर के बुदहट क्षेत्र के बिसुनपुरा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर पूर्व बीडीसी सदस्य मनोज कुमार दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव आम के पेड़ से लटका मिला। हाल ही में वह गुरुग्राम से लौटे थे। पत्नी के मायके जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हरपुर बुदहट (गोरखपुर)। बुदहट के बिसुनपुरा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक पूर्व बीडीसी सदस्य ने आम के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। हाल ही में वह गुरुग्राम से गांव लौटे थे। पत्नी मायके गई थी, घर पर मां और बेटा मौजूद थे।
बिसुनपुरा निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार दुबे, पूर्व बीडीसी रह चुके थे और गुरुग्राम की एक फैक्ट्री में काम करते थे। पांच अप्रैल को घर लौटे थे। बुधवार को उनकी पत्नी अपने भतीजे के जनेऊ में शामिल होने मायके खमुंआ (थाना बांसगांव) गई थी। घर पर मनोज की मां और बेटा ही थे।
रात में सभी ने सामान्य रूप से खाना खाया और सो गए। लेकिन देर रात मनोज चुपचाप बाहर निकले और दरवाजे के सामने खड़े आम के पेड़ की डाल पर नरकुल की रस्सी से फांसी लगा ली। सुबह करीब चार बजे चाचा लालजी दुबे जब लघुशंका के लिए बाहर निकले तो आम के पेड़ से लटकता शव देख चौंक गए।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: युवक को घर से बुलाकर ले गए, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
.jpg)
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
उन्होंने शोर मचाया तो परिजन व गांव के लोग ग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Bird Flu: शेर, भालू, तेंदुआ समेत 13 वन्यजीवों का नमूना भेजा गया भोपाल, बाघिन शक्ति की हो चुकी है मौत
तीन बच्चों को छोड़ गया पीछे:
मनोज अपने पीछे एक बेटा और दो जुड़वा बेटियों को छोड़ गए हैं। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।