UP News: बाजार से लौटा पति तो घर में लटका था ताला, पत्नी के बारे में पड़ोसियों ने बताई ऐसी बात; सुनकर पहुंच गया थाना
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी पर छह वर्षीय बेटी और गहने लेकर भागने का आरोप लगाया है। पति के अनुसार उसकी पत्नी फोन पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करती थी और उसके साथ दिल्ली जाने की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और बच्ची की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र में पत्नी के विरुद्ध छह वर्षीय बेटी के साथ गहने चुराकर घर छोड़कर भागने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि महिला फोन पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करती थी उसके साथ दिल्ली जाने की सूचना है।एम्स थाना पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पति ने लिखा है कि 19 अप्रैल को वह सुबह काम से बाजार गया था। दोपहर करीब 1:30 बजे जब उसने पत्नी के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला।
अनहोनी की आशंका में वह दोपहर दो बजे घर पहुंचा तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजे पर बाहर से ताला बंद है।पीड़ित ने जब आस-पास के लोगों से जानकारी ली तो पड़ोसियों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बैग और बच्ची को लेकर उनकी पत्नी को जाते हुए देखा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
इसे भी पढ़ें- Bulldozer Action: यूपी के इस शहर में गरजा बुलडोजर, अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई नौ एकड़ जमीन
संदेह गहराते ही पीड़ित ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घर के भीतर देखा तो सोने-चांदी के जेवरात, आठ हजार रुपये नकद और भूमि के जरूरी कागजात गायब थे। पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी अक्सर मोबाइल फोन पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करती थी, जिसको लेकर पूर्व में भी उसे संदेह था।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि पति की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और महिला व बच्ची की तलाश चल रही है। घर के आसपास व चौराहे पर लगे सीसी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है। जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।