Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मातम में बदली खुशियां: शादी में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद, दुल्हन के भाई की चाकू मारकर हत्या

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 01:48 PM (IST)

    Kushinagar News कुशीनगर में एक शादी समारोह में डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद ने दुखद मोड़ ले लिया। झगड़े में दुल्हन के भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी बरातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

    Hero Image
    चाकूबाजी की घटना में झगड़ा छुड़ाने गए दुल्हन की भाई की मौत। जागरण

     जागरण संवाददाता, सुकरौली। हाटा कोतवाली के पैकौली लाला में बुधवार की देर रात लड़की की शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना में झगड़ा छुड़ाने गए दुल्हन की भाई की मृत्यु हो गई तो मौसी के लड़के समेत चार लोग घायल हो गए। इसमें दो बराती भी शामिल हैं। रात में ही मौके पर पहुंचे सीओ कसया कुंदन सिंह व कोतवाली प्रभारी सुशील शुक्ला ने स्थिति को नियंत्रित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालमोहन पासवान की बेटी संजना की शादी देवरिया के रूद्रपुर के जोगिया के रामकरण के लड़के राहुल के साथ एक वर्ष पूर्व होनी थी, लेकिन लड़के के पिता के निधन होने के बाद तिथि टाल कर 19 फरवरी 2025 तय की गई थी। ग्रामीणों के अनुसार गाजे-बाजे क़े साथ बरात पहुंची तो द्वार पूजा व जयमाल की रस्म पूरी हो गई।

    इस दौरान बराती व घराती पक्ष क़े अधिकतर लोगों ने भोजन कर लिया तो आधे से अधिक बराती वापस भी जा चुके थे। दरवाजे पर डीजे पर घराती व बराती पक्ष क़े लोग डांस कर रहे थे। इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

    इसे भी पढ़ें- STF ने पकड़ा था बांग्लादेश से संचालित फर्जी टेलीकाम एक्सचेंज गिरोह, गोरखपुर में खोला था ऑफिस

    इसी समय कन्या निरीक्षण की रस्म निभायी जा रही थी कि शोर सुन कर सभी लोग मौके पर पहुंचे, जहां लड़की का भाई अजय चाकू से हुए हमले में लहूलुहान पड़ा मिला तो बीच बचाव करने गए छोटा भाई सत्यम व उसके मौसी का लड़का देवरिया के रूद्रपुर कुरैती रामा पासवान, बराती अभिषेक व पिंटू भी घायल पड़े रहे।

    शादी में छाया मातम। सांकेतिक तस्वीर


    घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सुकरौली ले जाया गया, जहां लड़की के भाई की चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया, जिसकी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। लड़की क़े भाई क़े घायल होने की सूचना मिलते ही अधिकतर बराती रात में ही चले गए। लड़की के साथ स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

    इसे भी पढ़ें- Toll Tax Scam: गोरखपुर के इस टोल प्लाजा संचालक पर लगा 10 लाख का जुर्माना, ब्लैक लिस्ट होगी फर्म

    मौके पर फोरेंसिक टीम मौजूद है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद बराती अभिषेक व अनिकेत समेत कुछ लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।