UPPCL: यूपी के इस शहर में पास हुआ स्मार्ट बिजली मीटर, चेक करने के लिए विभाग ने बनाया था यह प्लान
गोरखपुर में लगे स्मार्ट बिजली मीटर जांच में पास हो गए हैं। बिजली निगम की ओर से स्मार्ट मीटर के साथ मिलान के लिए लगाए गए पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर की री ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महानगर में लगे स्मार्ट बिजली मीटर जांच में पास हो गए हैं। बिजली निगम की ओर से स्मार्ट मीटर के साथ मिलान के लिए लगाए गए पुराने इलेक्ट्रनिक मीटर की रीडिंग बराबर मिली है। 49 में से दो मीटर की रीडिंग बराबर नहीं मिली है। बिजली निगम का परीक्षण खंड दोनों मीटरों की जांच कर रहा है। चेक मीटर में बराबर रीडिंग मिलने से उत्साहित अभियंताओं ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है।
जीनस कंपनी स्मार्ट बिजली मीटर लगवा रही है। कंपनी के कर्मचारी बिजली निगम के परीक्षण खंड की सहायता से मीटर लगा रहे हैं। जिन परिसर में आर्मर्ड केबल नहीं लगे हैं वहां नया केबल उपलब्ध कराकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है।
जीनस कंपनी के प्रबंधक राकेश सिंह ने बताया कि महानगर में अब तक 11 हजार परिसर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा चुके हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल में 48 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। मीटर लगाने में लगातार तेजी ले आई जा रही है।
इसे भी पढ़ें- UPPCL: पूरे गांव की बिजली काट गए लाइनमैन, मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे लोग; वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
.jpg)
रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले मीटर लगा रहे
जीनस कंपनी कोतवाली फीडर, सिनेमा रोड स्थित शाही मार्केट, शाहपुर आदि स्थानों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित स्मार्ट मीटर लगा रही है। इस मीटर में सिम कार्ड नहीं लगाना पड़ता है। रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से इस मीटर पर नजर रखी जाती है। यदि किन्हीं कारण मोबाइल का नेटवर्क बंद करना पड़े तो भी रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से स्मार्ट मीटरों पर नजर रखी जा सकेगी।
इसे भी पढ़ें- UPPCL: खराब स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जाने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ता परिषद की मीटिंंग में उठा मुद्दा
पॉम पैराडाइज में नहीं लग सके मीटर
सहारा एस्टेट के पास पॉम पैराडाइज में अब तक स्मार्ट बिजली मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। जीनस कंपनी यहां रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले मीटर लगाने की तैयारी में है। तकरीबन दो महीने पहले टीम मीटर लगाने पहुंची थी लेकिन नागरिकों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा था। अब एक बार फिर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।
.jpg)
कोतवाली क्षेत्र में लग रहे मीटर
परीक्षण खंड के अभियंताओं ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में तेजी से स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं के मन में नए मीटर को लेकर कोई शंका है, उनके परिसर में लगे पुराने मीटर को चेक मीटर के रूप में छोड़ दिया जा रहा है। उपभोक्ता को दोनों मीटरों की रीडिंग भी नोट कराई जा रही है। चेक मीटर के रूप में पुराने मीटर को लगाने के पहले परीक्षण खंड बारीकी से जांच कर रहा है। कुछ मीटरों में शंट भी मिल जा रहे हैं। ऐसे मामलों में चोरी से बिजली के उपभोग की एफआइआर भी दर्ज कराई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।