UPPCL: पूरे गांव की बिजली काट गए लाइनमैन, मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे लोग; वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
बदायूं के बिरौतिया गांव में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कार्रवाई से पूरा गांव अंधेरे में डूबा है। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा न करने पर जेई और ल ...और पढ़ें

शाम होते ही पूरे गांव में अंधेरा
काशीराम आवासीय कालोनी और छह गांवों की बिजली काटी
वहीं दूसरी ओर, दातागंज में बिजली का बिल जमा न होने की वजह से नगर की काशीराम आवासीय कालोनी और आसपास के आठ गांवों की आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिससे गांवों में अंधेरा है। ग्रामीणों पर करीब दो करोड़ रुपये का बिल बकाया है।
विद्युत विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है, जिससे उपभोक्ता अपना बिल जमा कर सकें। एक साथ बिल जमा न करने की स्थिति में वह किस्तों में भी बिल जमा कर सकते हैं, इसके बावजूद उपभोक्ता अपना बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
तमाम उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 50 हजार से लेकर एक लाख तक का बिल बकाया है। विद्युत विभाग ने तहसील क्षेत्र के गांव अगोड़ी, मौसमपुर, काजीखेड़ा, चिंजरी, घिलौर, सतनपुर गांव समेत काशीराम आवासीय कालोनी की आपूर्ति काट दी। नगर के परा मुहल्ला समेत तीन कालोनी में 125 कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों कहना है कि पिछले पांच वर्ष इन उपभोक्ताओं ने अबिल जमा नहीं किया है।
तमाम प्रयास के बावजूद उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इससे आपूर्ति बंद करनी पड़ रही है। अगर इसके बाद भी लोग बिल जमा नहीं करेंगे तो उन्हें नोटिस दिया जाएगा। बाद में आरसी जारी की जाएगी। - जय दीपक यादव, एसडीओ।
ये भी पढे़ं -

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।