UP में गर्मी का कहर, स्कूलों की टाइमिंग बदली; कोचिंग इंस्टीट्यूट के लिए भी जारी हुए निर्देश
यूपी में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। गोरखपुर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल अब सुबह 730 बजे से दोपहर 1230 बजे तक ही चलेंगे। वहीं सभी कोचिंग संस्थाओं को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कक्षाएं संचालित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। UP School Timing: भीषण गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को शुक्रवार से सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है।
साथ ही सभी कोचिंग संस्थाओं को दोपहर एक बजे से चार बजे तक कक्षाओं का संचालन नहीं करने की हिदायत दी गई है। प्रभारी जिलाधिकारी व आपदा प्रभारी विनीत सिंह ने इस संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी करते हुए चेतावनी दी है कि किसी ने भी स्कूल या कोचिंग प्रबंधन ने निर्देशों की अनदेखी की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आउटडोर गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोकी
उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय में शुद्ध पेयजल एवं ओआरएस पैकेट के साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। साथ ही धूप में सभी तरह की आउटडोर गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोकने को निर्देशित किया गया है।
वहीं विद्यालयों और कोचिंग संस्थाओं से कहा गया है कि वे कक्षाएं हवादार हों और स्थापित पंखे / कूलर आदि अनिवार्य रूप से क्रियाशील रखें। यदि किसी छात्र-छात्रा की तबीयत प्रभावित होती है तो उन्हें तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।