Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: दहेज में कार नहीं मिलने पर सिपाही ने उठाया ऐसा कदम, लड़की पक्ष को पुलिस से मांगनी पड़ी मदद

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 02:33 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सिपाही प्रत्युष ने दहेज में कार न मिलने पर शादी तोड़ दी। शादी के समय बाइक और छह लाख रुपये की मांग की गई थी और तिलक भी हो चुका था। लड़की के भाई ने चिलुआताल थाने में मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने सिपाही और उसके परिवार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दहेज में कार नहीं मिलने पर तोड़ दी शादी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। यूपी पुलिस में तैनात प्रत्युष ने दहेज में कार नहीं मिलने पर शादी तोड़ दी। जबकि शादी तय होते समय बाइक और छह लाख रुपये की मांग की गई थी। फरवरी में लड़की पक्ष ने तिलकर भी चढ़ा दिया था। 16 मई को शादी होनी थी। इसी बीच सिपाही और उसके घर वाले कार की मांग करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असमर्थता जताने पर शादी तो तोड़ी ही तिलक का सामान भी नहीं लौटाया। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई। बात नहीं बनने पर लड़की के भाई की तहरीर पर चिलुआताल थाना पुलिस ने कैंपियरगंज थाना मोहनाग के प्रत्युष कुमार यादव उर्फ रिंकू, मां ज्ञानमति देवी, बहन और भाई पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

    प्रत्युष कुमार यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और यूपीएसएसएफ में तैनात है। चिलुआतल क्षेत्र की रहने वाली लड़की के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी तय होने से पहले दहेज में मांग के अनुसार बाइक व छह लाख रुपये देने थे।

    इसे भी पढ़ें- UP News: प्रतापगढ़ में गैस की आग से झुलसे तीन बच्चों की मौत, KGMU में चल रहा था इलाज

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    26 फरवरी 2025 को तिलक चढ़ाने के लिए वह लोग प्रत्युष के घर गए। इस दौरान पांच लाख रुपये नकद दिया गया था। शेष एक लाख रुपये और बाइक शादी में देने की बात हुई थी। सकुशल तिलक का कार्यक्रम सम्पन्न कराकर सभी लोग घर लौट आए।

    इस बीच 13 मार्च 2025 की शाम छह बजे प्रत्युष की मां ने शादी के संदर्भ में कुछ और बात करने के लिए अपने घर बुलाया। वह भतीजे व अन्य के साथ उनके घर पहुंचे। बातचीत के दौरान उसकी मां ज्ञानमती, बहन और भाई ने कहा कि बाइक की जगह उन्हें कार चाहिए।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में मिला प्रेमी युगल का शव, पास मिले जहरीले पदार्थ की शीशी और दवा; जांच में जुटी पुलिस

    प्रत्युष ने भी कहा कि वैगनार मिलेगी तभी वह शादी करेगा। भाई ने कहा कि उनकी मांग को सुनकर उसने असमर्थता जताई तो उन्होंने शादी करने से मना कर दिया और तिलक में चढ़े सामान को भी हड़प लिया। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चिलुआताल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner