UP Board Result 2025: गोरखपुर में हर्षिता इंटर तो उम्मे और अनन्या हाईस्कूल में बनी टॉपर, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है। यहां यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी गोरखपुर में 84.07% और हाईस्कूल में 91.17% छात्र हुए पास। इंटर में हर्षिता दूबे ने जिले में टॉप किया और हाईस्कूल में उम्मे कुलसुम फातमा और अनन्या मोदनवाल ने संयुक्त रूप से जिला टॉप किया। रीजन के टॉप 10 में गोरखपुर की दो छात्राएं शामिल।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का परिणाम शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित हो गया। गोरखपुर जिले में इंटरमीडिएट में 84.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में 91.17 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।
इंटर में रामसखी रामनिवास बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली की छात्रा हर्षिता दूबे ने 91.40 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है। हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज आर्यनगर की उम्मे कुलसुम फातमा व कमला सिंह इंटर कॉलेज सहजनवां की अनन्या मोदनवाल ने संयुक्त रूप से जिला टॉप किया है। दोनों को 94.83 प्रतिशत अंक मिले हैं।
इंटरमीडिएट में शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज बड़हलगंज के आलोक निषाद व विमल मांटेसरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर की अपूर्वा त्रिपाठी ने 90.80 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नवल्स नेशनल एकेडमी फुलवरिया की श्रेया पांडेय व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आर्यनगर के अनुराग कुमार को 90.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान मिला है।
कार्मल स्कूल में खुशी का इजहार करती छात्राएं। जागरण
इसी प्रकार हाईस्कूल में 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ भारतीय इंटर कॉलेज, तिहामुहम्मदपुर की अन्या जायसवाल को दूसरा स्थान मिला है। पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, भटहट की छात्रा आकृति और आरएस पब्लिक स्कूल, काजीपुर, डोहरिया बाजार की छात्रा अंशिका यादव 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
रीजन के टॉप 10 में गोरखपुर की दो छात्राएं
प्रदेश की टॉप-10 सूची में गोरखपुर का कोई विद्यार्थी शामिल नहीं है। रीजन में इंटरमीडिएट में भी टॉप-10 की सूची में जिले का कोई छात्र शामिल नहीं है। हाईस्कूल में दो छात्राएं शामिल हैं। जिला टॉपर उम्मे कुलसुम और अनन्या मोदनवाल रीजन की सूची में 10वें स्थान पर काबिज होने में सफल रहीं।
टॉप-10 में भी छात्राओं का दबदबा
छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर में शानदार प्रदर्शन किया है। इंटर के टॉप-10 में कुल 18 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 10 छात्र और 8 छात्राएं हैं। हाईस्कूल के टॉप-10 में 18 में से 13 छात्राएं हैं। ओवरऑल भी छात्राओं ने छात्रों से बेहतर परिणाम दिया है।
इसे भी पढ़ें- UP Board 12th Toppers List 2025: यूपी बोर्ड क्लास 12वीं में महक जायसवाल बनी टॉपर, यहां देखिए पूरी लिस्ट
जिला कारागार का रहा सौ प्रतिशत रहा परिणाम
गोरखपुर मंडलीय कारागार में दो कैदियों ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। ये दोनों ही उत्तीर्ण होने में सफल रहे। इस तरह जेल से परीक्षा देने वालों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।