UP Board Result 2025: गाजीपुर में सब्जी कारोबारी की बेटी ने 10वीं में किया कमाल, जिले में पहला-प्रदेश में सातवां स्थान किया हासिल
UP Board Result 2025 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में गाजीपुर की गंगा मौर्या ने कमाल कर दिखाया है। सब्जी कारोबारी की बेटी गंगा ने हाईस्कूल में 600 में से 581 अंक हासिल कर जिले में पहला और प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। गंगा की इस उपलब्धि ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। गांव में जश्न का माहौल है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। up board toppers list 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में लूदर्स कॉन्वेंट स्कूल की गंगा मौर्या ने 600 में 581 अंक हासिल कर जनपद में प्रथम और प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नंबर पर एससीएसए इंटर कॉलेज सलेमपुर बघाइन की अनीता यादव (579/600) है। अनीता का प्रदेश में नौवां स्थान है। गंगा मौर्या के पिता सब्जी कारोबारी हैं।
उधर, इंटरमीडिएट की परीक्षा में श्रेया प्रजापति 93.80 प्रतिशत अंक से जनपद टापर बनीं है। हाईस्कूल व इटंरमीडिएट के टापटेन सूची में सिर्फ बेटियों ने आसमां छू लिया है। छात्राओं के आगे छात्रों की संख्या बहुत कम है।
टॉपर की सूची में छात्राओं ने स्थान बनाकर न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मंशा को मजबूती प्रदान किया है।
इसे भी पढ़ें- UP Board 10th, 12th Topper List: आपके जिले में कौन-कौन बना टॉपर? यहां देखिए District Toppers की पूरी लिस्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।