Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सराफा की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाश महराजगंज में गिरफ्तार, कई दिनों से चल रही थी तलाश

    Updated: Sun, 11 May 2025 01:00 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान झंगहा के आयुष ज्वेलर्स में हुई लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने 26 अप्रैल को तमंचा दिखाकर 4.50 लाख रुपये के गहने लूटे थे। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक को गोली लगी है। पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

    Hero Image
    तमंचा सटाकर सर्राफ से 4.50 लाख रुपये के गहने लूटे थे। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। झंगहा के मोतीराम अड्डा स्थित आयुष ज्वेलर्स की दुकान पर 26 अप्रैल को हुई लूट की घटना में शामिल दो आरोपितों को महराजगंज में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने तमंचा सटाकर सर्राफ से 4.50 लाख रुपये के गहने लूटे थे। गिरफ्तार आरोपितों में एक को गोली लगी।घटना में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा कुसम्ही मार्ग पर स्थित आयुष ज्वेलर्स की दुकान पर 26 अप्रैल को दो युवक लूटपाट करने पहुंचे थे। दुकान पर मनीष वर्मा का छोटा भाई प्रिंस वर्मा बैठा था, जब दो युवक ज्वेलरी खरीदने के बहाने दुकान में आए। दोनों ने चेन देखने के लिए कहा, लेकिन चेन न होने पर लॉकेट दिखाने को कहा।

    प्रिंस ने करीब 50 ग्राम का ओम बना लाकेट उन्हें दिखाया, जिसकी कीमत करीब 4.50 लाख रुपये थी। तभी एक बदमाश ने अचानक असलहा निकाल लिया और प्रिंस को धमकाते हुए कहा कि जान से मार दूंगा। इसके बाद दोनों बदमाश सोने का लॉकेट लेकर दुकान से पैदल भाग गए और कुछ दूर जाकर एक खड़ी बाइक पर सवार हो गए।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: मकान कब्जाने के विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग, दो बहनों को लगी गोली; मचा हड़कंप

    इस लूट के बाद मनीष वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान की।एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों को वारंट बी पर गोरखपुर लाया जाएगा।

    पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर दिया है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    महाराजगंज में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी

    महराजगंज जिले के भिटौली थाना पुलिस ने शुक्रवार तड़के 4:25 बजे मुठभेड़ के बाद लूट में शामिल अरविंद यादव और अनूप राजभर को गिरफ्तार कर लिया। अरविंद को पैर में गोली लगी है। अरविंद, जो रामगढ़ताल क्षेत्र के गायघाट का निवासी है और अनूप एम्स थानाक्षेत्र के कुसम्ही बाजार का रहने वाला है।दोनों ने लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।तीसरे आरोपित आर्यन की तलाश में छापेमारी चल रही है।

    गहने लूटने का एक और आरोपित गिरफ्तार

    राजघाट के जीके टावर सर्राफा भवन के पास स्थित हाल मार्किंग सेंटर के कर्मी से 25 लाख रुपये के जेवर लूटने की घटना में शामिल देव कुमार को पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Zoo: वन मंत्री के निर्देश के बाद बीमार पटौदी को भेजा गया कानपुर, लगातार जानवरों की मौत से मचा है हड़कंप

    घटना में शामिल पांच आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। हाल मार्किंग सेंटर के कर्मचारी समीर कुशवाहा से बुधवार को बसंतपुर, मछली गली के पास बदमाशों ने 25 लाख रुपये के जेवर का थैला लूट लिया था।पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था।

    लूट में शामिल लालडिग्गी के रहने वाले देव कुमार की तलाश चल रही थी।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि शनिवार की सुबह घंटाघर के पास से आरोपित को गिरफ्तार किया गया।