Gorakhpur News: मकान कब्जाने के विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग, दो बहनों को लगी गोली; मचा हड़कंप
खजनी के भरोहिया गांव में पुश्तैनी मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद मारपीट और फायरिंग हुई। इस घटना में जोखू गुप्ता की दो बेटियां मुस्कान और सलोनी गोली लगने से घायल हो गईं। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश शर्मा और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। मकान कब्जाने के विवाद में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, उनवल। खजनी के भरोहिया गांव में शनिवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुश्तैनी मकान पर कब्जे के विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और फायरिंग हो गई। गोली लगने से गांव के जोखू गुप्ता की दो बेटियां मुस्कान (20) और सलोनी (17) घायल हो गईं।
दोनों बहनें रामवृक्ष शर्मा के परिवार की ओर से बीच-बचाव करने पहुंची थीं। गंभीर रूप से घायल मुस्कान को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश शर्मा, उसके बेटे शिवम शर्मा और एक अन्य को हिरासत में ले लिया है।
वायुसेना से सेवानिवृत्त रामवृक्ष शर्मा और उनके पट्टीदार रामसूरत व राममूरत के बीच पुश्तैनी खपरैल के मकान को लेकर 2006 से विवाद चल रहा है। राममूरत ने पुरानी संपत्ति में हिस्सा मांगा और बाद में मकान का एक हिस्सा राजेश शर्मा को बेच दिया जिस पर कब्जा पाने के लिए रामवृक्ष से लंबे समय से भिड़ा हुआ था।मामला न्यायालय व तहसील में विचाराधीन था।
इसे भी पढ़ें- Lucknow-Kanpur Expressway 82 दिन में हो जाएगा तैयार, NHAI ने किया यह बड़ा दावा
24 अप्रैल को तहसील प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी से मकान ढहाने की कोशिश भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी।आरोप है कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे राजेश शर्मा अपने बेटे शिवम शर्मा, सुंदर शर्मा, बेटी गोल्डी, साल्टी, सुनील शर्मा, शशिकला, मनोज शर्मा, बबिता और मां दुर्गावती के साथ पहुंचा और रामवृक्ष के परिवार पर हमला कर दिया।
खजनी के भरोहिया गांव में कट्टा लेकर मारने के जाते युवक। सौ. इंटरनेट मीडिया
मारपीट के दौरान जब विवाद बढ़ा तो राजेश पक्ष की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई।इसी बीच गांव के जोखू गुप्ता की बेटी मुस्कान और सलोनी, रामवृक्ष के परिजनों की मदद के लिए पहुंचीं और फायरिंग की चपेट में आ गईं।
दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मुस्कान की हालत नाजुक देख उसे बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर किया गया।फायरिंग की पूरी घटना मकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। खजनी पुलिस ने सीसी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बिजली विभाग का एक्शन, चंद घंटों के अभियान में लगे 163 स्मार्ट मीटर; चोरों पर FIR
रामवृक्ष की बहू किरन की तहरीर पर पुलिस ने राजेश शर्मा और उसके परिवार के कुल 10 नामजद लोगों के विरुद्ध हत्या की कोशिश, बलवा, लूटपाट, छेड़खानी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
मुख्य आरोपित राजेश शर्मा, उसके बेटे शिवम और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है। सीसी कैमरे फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। - जितेंद्र कुमार,एसपी दक्षिणी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।