यूपी के इस शहर में बिजली विभाग का एक्शन, चंद घंटों के अभियान में लगे 163 स्मार्ट मीटर; चोरों पर FIR
गोरखपुर में बिजली निगम ने स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया। चंद घंटों में 163 मीटर लगाए गए और बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस अभियान में 15 लाख रुपये से अधिक का बकाया बिल भी जमा कराया गया। अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल भरने और स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। स्मार्ट मीटर लगाने की गति तेज करने और उपभोक्ताओं से बकाया जमा कराने के लिए बिजली निगम ने शनिवार को विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय श्री गोरखनाथ में अभियान चलाया। 20 टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे अभियंताओं व कर्मचारियों ने चंद घंटे में 163 स्मार्ट मीटर लगवा दिए।
चोरी से बिजली का उपभोग की पुष्टि के बाद दो के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। साथ ही लंबे समय से वादा कर बिल न जमा करने वालों पर भी शिंकजा कसा गया।
15 लाख रुपये से ज्यादा जमा कराए गए। खुद अधीक्षण अभियंता शहर लोकेंद्र बहादुर सिंह ने अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिए कि लगातार जांच कर रुपये जमा कराएं।
इसे भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल बना रहा भुलक्कड़, गोरखपुर AIIMS का हैरान करने वाला शोध आया सामने
लगाए जा रहे हैं स्मार्ट मीटर। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने बताया कि परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार, एसडीओ दीपक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता मीटर रंजना कनौजिया, बृजेश त्रिपाठी आदि के साथ मिलकर चलाए गए अभियान में 20 टीमों का गठन किया गया।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में गैलेंट ग्रुप ने किया बड़ा निवेश, पांच की जगह अब दस एकड़ में बनेगा होटल ताज
अधीक्षण अभियंता शहर ने कहा कि पूरे शहर में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें। साथ ही स्मार्ट मीटर लगवाने से इन्कार न करें। हर परिसर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।