Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में गैलेंट ग्रुप ने किया बड़ा निवेश, पांच की जगह अब दस एकड़ में बनेगा होटल ताज

    Updated: Fri, 09 May 2025 03:57 PM (IST)

    Gorakhpur News गैलेंट ग्रुप रामगढ़ताल क्षेत्र में होटल ताज का विस्तार करेगा। ग्रुप ने होटल के पास स्थित लोटस ग्रुप की 5 एकड़ जमीन खरीदी है। इस विस्तार के साथ होटल 10 एकड़ में बनेगा जिसमें विश्वस्तरीय मॉल व्यावसायिक भवन मल्टीप्लेक्स और फूडकोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। इस परियोजना में 1000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    Hero Image
    गोरखपुर में होटल ताज का होगा विस्तार। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गैलेंट ग्रुप रामगढ़ताल क्षेत्र में अपने निर्माणाधीन होटल ताज का विस्तार करेगा। अब यह होटल पांच की जगह दस एकड़ में बनाया जाएगा। यहां विश्वस्तरीय माल, व्यावसायिक भवन, मल्टीप्लेक्स व फूडकोर्ट विकसित करेगा। गैलेंट ग्रुप ने होटल ताज से सटे लोटस ट्रांस लेवल लि. के होटल के लिए आवंटित पांच एकड़ भूमि भी खरीद ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को गैलेंट ग्रुप के प्रबंधक (जनसंपर्क/मीडिया) दीपक शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रुप के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के अनुसार होटल के निर्माण में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

    अग्रवाल का कहना है कि होटल के विस्तारीकरण से अब पहले की तुलना में ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। होटल के साथ यहां विश्वस्तरीय माल, व्यावसायिक भवन, मल्टीप्लेक्स व फूडकोर्ट आदि सुविधाओं का विकास भी होगा, जिससे यहां के लोगों को विदेश की अनुभूति कराएगा।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में योगानंद की जन्मस्थली पर बनेगी योगभूमि, सीएम योगी करेंगे शिलान्यास

    उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में गोरखपुर का जो विकास हो रहा है, उसमें यह योजना चार चांद लगाने का काम करेगी। रामगढ़ ताल क्षेत्र के काया-कल्प और विकास के बाद रामगढ़ताल क्षेत्र होटल हब के रूप में विकसित हो रहा है। एक पांच सितारा होटल का शुभारंभ दो साल पहले ही हो चुका है। चंपा देवी पार्क में विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर के साथ भी एक पांच सितारा होटल का निर्माण प्रस्तावित है।

    गोरखपुर में ताज होटल का होगा विस्तार। जागरण (फाइल फोटो)


    पैडलेगंज के पास स्थित पांच एकड़ भूमि में लोटस ट्रांस लेवल लिमिटेड की ओर से भी पांच सितारा होटल प्रस्तावित था। इसके लिए फर्म ने 1992 में ही जीडीए से भूमि खरीदी थी। लेकिन, अब इस भूमि को गैलेंट ग्रुप ने क्रय कर लिया है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, इस नए ओवरब्रिज पर जुलाई तक फर्राटा भर सकेंगे वाहन

    हालांकि लोटस ट्रांस लेवल लिमिटेड के प्रबंधक अमरनाथ पांडेय का कहना है कि अभी इस संबंध में उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। वहीं जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का कहना है कि भूमि की रजिस्ट्री होने के बाद आवंटी इसे किसी को भी क्रय कर सकता है लेकिन, निर्माण भू उपयोग के मुताबिक ही कराया जा सकेगा।