UP News: गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, इस नए ओवरब्रिज पर जुलाई तक फर्राटा भर सकेंगे वाहन
कमिश्नर और डीएम ने गोरखनाथ नकहा और खजांची ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। गोरखनाथ ओवरब्रिज के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई और जून तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। नकहा ओवरब्रिज पर अगले महीने से एक लेन पर आवागमन शुरू करने और खजांची पुल पर भी जल्द वाहनों का संचलन शुरू करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने गुणवत्ता बनाए रखने की बात कही।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कमिश्नर अनिल ढींगरा और डीएम कृष्णा करूणेश ने गुरुवार को गोरखनाथ ओवरब्रिज, बरगदवां से भगवानपुर नकहा ओवरब्रिज तथा खजांची चौराहा के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने निर्धारित समय से एक माह देर से चल रहे गोरखनाथ ओवरब्रिज की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिया कि श्रमिकों और जरूरी संसाधनों को बढ़ाकर हर हाल में जून तक रेल लाइन के ऊपर बचे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने के साथ ही अन्य कार्य भी पूरे कर लिए जाएं।
अप्रैल 2023 में इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 127.87 करोड़ की लागत वाले 600 मीटर लंबे और 7.5 मीटर चौड़े इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अप्रैल में ही पूरा कर लेना था। इस ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से आवागमन सुगम होने के साथ ही गोरखनाथ क्षेत्र में जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में योगानंद की जन्मस्थली पर बनेगी योगभूमि, सीएम योगी करेंगे शिलान्यास
इसी तरह कमिश्नर और डीएम ने नकहा ओवरब्रिज के बरगदवां साइड का एप्रोच मार्ग का निर्माण जल्द पूरा करने के साथ ही अगले माह तक एक लेन पर आवागमन शुरू कर देने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओवरब्रिज के खजांची साइड की ओर एफसीआइ गोदाम की दीवार शिफ्ट करने और पेड़ों के पातन के लिए एक सप्ताह के भीतर एफसीआइ को सात करोड़ रुपये का भुगतान कर दें।
गोरखनाथ पुल के बगल में बन रहा है नया ओवर ब्रिज। जागरण (फाइल)
इसी तरह खजांची ओवरब्रिज के निरीक्षण में पाया गया कि ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। सिर्फ एप्रोच और रिटेंनिंग वाल का कुछ काम बाकी है। कमिश्नर और डीएम ने सेतु निगम के अधिकारियों को अगले माह तक इन कार्यों काे भी पूरा कर संचलन शुरू करने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में खुलेगा इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर, पूर्वांचल के लिए बड़ी खुशखबरी
बताया गया कि बिजली विभाग के कुछ पोल की वजह से रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसपर कमिश्नर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जल्द पोल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम करें ताकि समय पर परियोजनाएं पूरी हों।
उन्होंने चेताया कि कार्यों की गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी और संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।