यूपी के इस शहर में योगानंद की जन्मस्थली पर बनेगी योगभूमि, सीएम योगी करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 मई को परमहंस योगानंद की जन्मस्थली कोतवाली गोरखपुर में 28 करोड़ की योगभूमि परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। योगानंद की यादों को संजोने के लिए बनने वाले इस स्मृति स्थल में संग्रहालय पुस्तकालय और मंदिर शामिल होंगे। पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। शिलान्यास होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दुनियाभर में क्रिया योग की शिक्षा देने वाले परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर प्रस्तावित स्मृति स्थल का 11 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करेंगे। दोपहर बाद आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। इसे लेकर तैयारी तेजी से चल रही है।
डीएम और एसएसपी दो दिन पहले ही कोतवाली स्थित योगानंद की जन्मस्थली का निरीक्षण कर चुके हैं। मौके पर सीमांकन के साथ ही पुराना भवन तोड़ा जा चुका है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। शिलान्यास होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
परियोजना के मुताबिक भूमि तल सहित चार तल के योगभूमि के निर्माण में 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) को जारी भी किए जा चुके हैं।
योगानंद की जन्मस्थली पर बनाए जाने वाले भवन की हर मंजिल पर अलग-अलग तरीके से योगानंद की यादें संजोयी जाएंगी। भूमि तल के बाहर हिस्से में एक लान विकसित किया जाएगा, जिसमें योगानंद की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- बदल रहा रेलवे: अब 16 कोच की होगी गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन, यात्रा होगी और भी आसान
परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर प्रस्तावित स्मृति स्थल। जागरण (फाइल फोटो)
पहले तल पर एक संग्रहालय और पुस्तकालय बनाया जाएगा, जिसमें योगानंद के अलग-अलग मुद्रा में चित्रों को अवलोकनार्थ सजाया जाएगा। उनसे जुड़े बहुमूल्य सामानों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरे तल पर उस स्थान को मंदिर का स्वरूप दिया जाएगा, जहां आज से 132 वर्ष पहले योगानंद जन्मे थे।
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में खुलेगा इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर, पूर्वांचल के लिए बड़ी खुशखबरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2021 में ही इस परियोजना की घोषणा की थी, जिसपर अब अमल शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के 10 मई यानी शनिवार की शाम ही गोरखपुर पहुंच जाने की उम्मीद है। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रविवार की दोपहर बाद वह शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री इस दौरान कुछ और भी विकास व पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर सकते हैं। लेकिन, फिलहाल इसे लेकर अभी काेई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। डीएम कृष्णा करूणेश का कहना है कि योगभूमि के शिलान्यास की तैयारी पूरी है। इसके निर्माण में पर्यटकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।