Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: 20 चौकी प्रभारियों समेत 41 दारोगाओं का तबादला, SSP ने देर रात लिया एक्शन

    गोरखपुर में 20 चौकी प्रभारियों समेत 41 दारोगाओं का देर रात तबादला किया गया है। देर रात जारी सूची के मुताबिक पुलिस कार्यालय में तैनात दारोगा सदानंद सिन्हा को महदेवा बाजार चौकी प्रभारी उदयभान सिंह को पटना घाट से चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अजय यादव को खजनी से थाना एम्स अशोक सिंह को शाहपुर एवं ओम प्रकाश यादव को खोराबार भेजा गया है।

    By Jitendra Pandey Edited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 02 Feb 2024 11:14 AM (IST)
    Hero Image
    Gorakhpur News: 20 चौकी प्रभारियों समेत 41 दारोगाओं का तबादला, SSP ने देर रात लिया एक्शन

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कानून व्यवस्था को सही रखने के लिए 20 चौकी प्रभारियों समेत 41 दारोगाओं का बुधवार की देर रात तबादला किया है। इसमें 23 को पुलिस लाइन से थाने पर भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली पड़े मेडिकल चौकी पर पुलिस लाइन से अविनाश पांडेय को प्रभारी बनाया गया। वहीं एंबुलेंस वालाें से साठगांठ के आरोप में मेडिकल कालेज चौकी से निलंबित हुए विवेक मिश्रा को एक बार फिर भटहट चौकी प्रभारी बनाया गया।

    देर रात जारी हुई सूची

    देर रात जारी सूची के मुताबिक पुलिस कार्यालय में तैनात दारोगा सदानंद सिन्हा को महदेवा बाजार चौकी प्रभारी, उदयभान सिंह को पटना घाट से चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय, सुधांशु सिंह को नौसढ़ से चौकी प्रभारी गोलघर, अनीश शर्मा को पिपराइच से चौकी प्रभाीर झरना टोला, प्रदीप कुमार सिंह को जंगल कौड़िया से बेलवार चौकी, उमेश शर्मा को जेल रोड चौकी, अंबरीश सिंह को धर्मशाला चौकी प्रभारी बनाया गया।

    मधुरेश द्विवेदी को कैंपियरगंज से रामनगर करजहां चौकी, विकास राय कसे सिंहासनपुर चौकी, छोटेलाल को जटेपुर उत्तरी चौकी, धर्मवीर सिंह को बेतियाहाता से बरगदवा चौकी, शिव प्रकाश सिंह को असवनपार चौकी, रवि राय को खजनी से बशारतपुर, अजय राय को गोरखनाथ से चौकी प्रभारी पटना घाट चौकी प्रभारी बनाया गया।

    राजेंद्र सिंह को राजघाट से बसंतपुर, मनीष गिरी खोराबार से बक्शीपुर, बलराम पांडे को बक्शीपुर से पाम पैराडाइज, अरुण कुमार सिंह नौसढ़ चौकी प्रभारी बनाया गया। विवेक मिश्रा को लाइन से चौकी प्रभारी भटहट, शैलेंद्र कुमार सिंह और विश्वजीत राय को पुलिस लाइन से चौकी गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा भेजा गया।

    इसके अलावा अजय यादव को खजनी से थाना एम्स, अशोक सिंह को शाहपुर एवं ओम प्रकाश यादव को खोराबार, दिनेश कुमार को शाहपुर, रुद्र प्रताप सिंह को शाहपुर, वीरेंद्र यादव को शाहपुर, नितिन मिश्रा को खोराबार, देवेंद्र दुबे व दीपक गुप्ता को सहजनवा, संतोष कुमार सिंह को गीडा, अमरीश राजभर को झंगहा, संजय सिंह को पिपराइच, कृष्णानंद कुशवाहा, राहुल मिश्रा व सत्यदेव को खजनी, संजय सिंह, सरोज प्रसाद, जितेंद्र यादव व शैलेश यादव को बेलीपार थाना भेजा गया है।

    ये भी पढ़ें -

    Uttarakhand News: मौसम बदलते ही निगम ने रैन बसेरों में बढ़ाए इंतजाम, अलाव जलाने के स्थानों को बढ़ाने के भी निर्देश

    Kanpur News: छोटे भाई की जगह दे रहा था परीक्षा, होशियारी की पर यहां चूक गए; दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज