Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: छोटे भाई की जगह दे रहा था परीक्षा, होशियारी की पर यहां चूक गए; दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    कानपुर में दो लड़कों की होशियारी उनपर भारी पड़ गई। बड़ा भाई अभ्यर्थी बनकर छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। परीक्षा केंद्र निरीक्षक सहरोज अनवर के अनुसार काकादेव के द लर्निंग स्पेस आनलाइन टेस्ट सेंटर में बुधवार को अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक मिलान किया जा रहा था। इस दौरान अभ्यर्थी असन सिंह कुशवाहा को पकड़ा गया।

    By atul mishra Edited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 02 Feb 2024 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    Kanpur News: छोटे भाई की जगह दे रहा था परीक्षा, एक चूक से खुल गई पोल; मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, कानपुर। यूपी पुलिस की हेड आपरेटर व हेड आपरेटर (मैकेनिक) के लिए 30 और 31 जनवरी को आयोजित परीक्षा में छोटे भाई की जगह पहुंचे एक युवक को पकड़ लिया गया। बुधवार को काकादेव में परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक मिलान के दौरान उसकी पोल खुल गई। आरोपित असन सिंह कुशवाहा हमीरपुर के मौदहा कर्राहया गांव का रहने वाला है। उसके और छोटे भाई के विरुद्ध काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बायोमेट्रिक मिलान ने खोली पोल

    परीक्षा केंद्र निरीक्षक सहरोज अनवर के अनुसार, काकादेव के द लर्निंग स्पेस आनलाइन टेस्ट सेंटर में बुधवार को अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक मिलान किया जा रहा था। इस दौरान अभ्यर्थी असन सिंह कुशवाहा को पकड़ा गया।

    जांच में पता चला कि वह अपने सगे छोटे भाई अनूप सिंह कुशवाहा की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। काकादेव थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी और उसके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी व उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    ये भी पढ़ें -

    ... वे वफादारी क्या जानें, भाजपा नेता की 'कुत्तों का झुंड' वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने किया तीखा पलटवार, पांडवों का भी किया जिक्र