Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train cancelled List: 10 जनवरी तक निरस्त रहेंगी 12 पैसेंजर ट्रेनें, कोहरे के कारण दर्जनों एक्सप्रेस लेट

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 01:42 PM (IST)

    Indian Railway कोहरे के कारण उत्तर पूर्व रेलवे रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। 12 पैसेंजर ट्रेनों को 6 से 10 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है। दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं। गोरखधाम एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन भी नौ घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। यात्रियों को भूखे-प्यासे परेशान होना पड़ रहा है।

    Hero Image
    दूसरे दिन भी नौ घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची गोरखधाम, यात्री परेशान

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कोहरे में पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर एकबार फिट ट्रेनों की रफ्तार पटरी से उतर गई है। ट्रेनें लगातार विलंबित हो रही हैं। रविवार को भी दिल्ली-गोरखपुर रूट पर दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनें लेट हुई। 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस तो लगातार दूसरे दिन भी नौ घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। 12554 वैशाली सुपरफास्ट भी साढ़े तीन घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। ट्रेनों में यात्री भूखे-प्यासे परेशान रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशनों पर ठंड में ठिठुरते रहे। बुजुर्ग, महिला, बच्चे और मरीज यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनों की लेटलतीफी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने छह से 10 जनवरी तक 12 पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया है। एक दिसंबर से ही पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली करीब 32 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। हमसफर सहित दर्जनों ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं।

    बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें लेट

    जानकारों का कहना है कि गोरखपुर के रास्ते दिल्ली से बिहार को जाने वाली करीब सभी ट्रेनें लेट हो रही हैं। कोहरा में ट्रेनों का विलंबन और बढ़ेगा। एक तो ट्रेनों का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा, ऊपर से लेटलतीफी कोढ़ में खाज का काम कर रही है। यह तब है जब पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में फाग सेफ डिवाइस लगाई जा रही है।

    कोहरे में ट्रेनों की गति 60 से बढ़कर अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे हो गई हैं। इसके बाद भी गोरखधाम सुबह 09:55 की जगह शाम 07:15 बजे के आसपास गोरखपुर पहुंची। यह ट्रेन बठिंडा से ही करीब सात घंटे की देरी से रवाना हुई। वैशाली सुबह 09:20 की जगह दोपहर 01:00 बजे के आसपास गोरखपुर पहुंची। बिहार संपर्क क्रांति साढ़े तीन और सप्तक्रांति एक्सप्रेस दो घंटे लेट से गोरखपुर पहुंची।

    हालांकि, गोरखपुर से बनकर व रूट से होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनें लगभग समय से चल रही हैं। दिल्ली से वापस आने वाली गाड़ियां ही विलंबित हो रही हैं।

    छह से 10 जनवरी तक निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

    • 55074 बढ़नी-गोरखपुर पैसेंजर।
    • 55073 गोरखपुर-बढ़नी पैसेंजर।
    • 55056 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर।
    • 55055 छपरा-गोरखपुर पैसेंजर।
    • 55036 गोरखपुर कैंट-सीवान पैसेंजर।
    • 55035 सीवान-गोरखपुर कैंट पैसेंजर।
    • 55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर।
    • 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर।
    • 55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर।
    • 55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर।

    इसे भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड का दिल-दिमाग, गुर्दे और फेफड़ों पर असर; डॉक्टरों ने बताया बरतें ये सावधानी

    इसे भी पढ़ें: Saint Premanand: 'न तो संत प्रेमानंद को भक्त देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे' आखिर क्यों बोलने पड़े ये कड़े शब्द